ETV Bharat / city

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने मीडिया को जारी की वार्षिक रिपोर्ट - CM kejriwal

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने कमीशन की सलाना रिपोर्ट मीडिया के सामने पेश की. जिसमें दिल्ली के सरकारी और गौर सरकारी महकमों में अल्पसंख्यकों को नौकरी पर रखे जाने की स्थिति बेहद खराब है. जिसके लिए बाकायदा एक सर्वे भी कराया गया था.

Delhi minority commission released annual report to media
चेयरमैन डॉ. जफरुल इस्लाम खान
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 9:37 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने आज कमीशन की सलाना रिपोर्ट मीडिया के सामने पेश की. इस दौरान कमीशन के चेयरमैन डॉ. जफरुल इस्लाम खान ने बताया कि दिल्ली के सरकारी और गौर सरकारी महकमों में अल्पसंख्यकों को नौकरी पर रखे जाने की स्थिति बेहद खराब है. जिसके लिए बकायदा एक सर्वे भी कराया गया था.

अल्पसंख्यक आयोग ने मीडिया को जारी की वार्षिक रिपोर्ट

इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर सच्चर कमेटी की सिफारिशों के तहत प्रतिनिधित्व देने की सलाह दी गई थी. पिछले साल की तरह इस साल भी अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 14 कैटेगिरी में 178 अवार्ड दिए जाएंगे. जिसमें स्पेशल अवार्ड और लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड भी शामिल हैं. कमीशन के चेयरमैन ने कहा कि न केवल मुसलमानों बल्कि आम आदमी के साथ पुलिस का व्यवहार ठीक नहीं है. पुलिस महकमे में बहुत ज्यादा सुधार की जरूरत है.


साल भर किए गए कामों को शामिल किया गया

दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमैन डॉ. जफरुल इस्लाम खान ने वार्षिक रिपोर्ट की कॉपी दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली के सांसदों, सभी विधायकों को भेजी है. रिपोर्ट में कमीशन के सालभर किए गए कामों को शामिल किया गया है. साथ ही कमीशन ने केंद्र सरकार के निर्धारित किये गए अल्पसंख्यकों जिसमें मुसलमान, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी और जैनों की मौजूदा हालात में सुधार के लिए दिल्ली सरकार को लिखा गया है.

चेयरमैन ने पेश की रिपोर्ट

कमीशन के चेयरमैन डॉ.जफरुल इस्लाम ने रिपोर्ट पेश करते हुए मीडिया को बताया कि दिल्ली के सरकारी और गैर सरकारी महकमों में अल्पसंख्यकों के प्रतिनिधित्व को लेकर कमीशन ने एक सर्वे कराया है. दिल्ली में करवाए गए अब तक के सबसे बड़े सर्वे में यह बात सामने आई कि जितनी नौकरियां अल्पसंख्यकों को दी जानी थी, वह नहीं दी गई हैं.

डॉ. खान ने बताया कि दिल्ली में सरकारी और गैर सरकारी मिलाकर करीब पौने दो सौ महकमे हैं. जिनमें अल्पसंख्यकों की स्थिति पता की गई थी. जिनमें 117 महकमों से जानकारी आई है. सर्वे में पता लगता है कि अल्पसंख्यकों को नौकरियां देने के मामले में हालात कितने खराब हैं. इसके लिए वह मुख्यमंत्री को दो बार पत्र भी लिख चुके हैं, जिनका अब तक जवाब नहीं आया है.


दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन अवार्ड 2019-20 का ऐलान

चेयरमैन डॉ. खान ने बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी देशभर में अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 14 कैटेगिरी में 178 लोगों को अवार्ड दिए जाएंगे. यह अवार्ड शैक्षिक प्रतिभा, कम्युनल हारमॉनी, कम्युनिटी सर्विस, ह्यूमन राइट, एनजीओ, उर्दू, पंजाबी भाषा प्रमोटर, स्पोर्ट्स, माइनॉरिटी सपोर्टर्स, प्रतिभाशाली टीचर, प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, बेहतर स्कूल के साथ ही स्पेशल अवार्ड और लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड ले लिए चयन किया गया है.

इन्हें दिया जाएगा लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड

कमीशन पहली बार लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड देने जा रहा है. यह अवार्ड डॉ. मंजूर आलम चेयरमैन IOS, सरदार राजिंदर सिंह, (प्रमुख ग्रन्थि, गुरुद्वारा रकाब गंज), मैरी पैथ फिशर,फादर केंड्रिक प्रकाश एसजे, निर्मल कुमार जैन सेठी, प्रो.हसीना हाशिया, मानवाधिकार कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़, इस्लामिक विद्वान प्रोफेसर अख्तरुल वासे, मुफ्ती अताउर रहमान कासमी को दिया जाएगा.

नई दिल्ली: राजधानी में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने आज कमीशन की सलाना रिपोर्ट मीडिया के सामने पेश की. इस दौरान कमीशन के चेयरमैन डॉ. जफरुल इस्लाम खान ने बताया कि दिल्ली के सरकारी और गौर सरकारी महकमों में अल्पसंख्यकों को नौकरी पर रखे जाने की स्थिति बेहद खराब है. जिसके लिए बकायदा एक सर्वे भी कराया गया था.

अल्पसंख्यक आयोग ने मीडिया को जारी की वार्षिक रिपोर्ट

इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर सच्चर कमेटी की सिफारिशों के तहत प्रतिनिधित्व देने की सलाह दी गई थी. पिछले साल की तरह इस साल भी अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 14 कैटेगिरी में 178 अवार्ड दिए जाएंगे. जिसमें स्पेशल अवार्ड और लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड भी शामिल हैं. कमीशन के चेयरमैन ने कहा कि न केवल मुसलमानों बल्कि आम आदमी के साथ पुलिस का व्यवहार ठीक नहीं है. पुलिस महकमे में बहुत ज्यादा सुधार की जरूरत है.


साल भर किए गए कामों को शामिल किया गया

दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमैन डॉ. जफरुल इस्लाम खान ने वार्षिक रिपोर्ट की कॉपी दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली के सांसदों, सभी विधायकों को भेजी है. रिपोर्ट में कमीशन के सालभर किए गए कामों को शामिल किया गया है. साथ ही कमीशन ने केंद्र सरकार के निर्धारित किये गए अल्पसंख्यकों जिसमें मुसलमान, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी और जैनों की मौजूदा हालात में सुधार के लिए दिल्ली सरकार को लिखा गया है.

चेयरमैन ने पेश की रिपोर्ट

कमीशन के चेयरमैन डॉ.जफरुल इस्लाम ने रिपोर्ट पेश करते हुए मीडिया को बताया कि दिल्ली के सरकारी और गैर सरकारी महकमों में अल्पसंख्यकों के प्रतिनिधित्व को लेकर कमीशन ने एक सर्वे कराया है. दिल्ली में करवाए गए अब तक के सबसे बड़े सर्वे में यह बात सामने आई कि जितनी नौकरियां अल्पसंख्यकों को दी जानी थी, वह नहीं दी गई हैं.

डॉ. खान ने बताया कि दिल्ली में सरकारी और गैर सरकारी मिलाकर करीब पौने दो सौ महकमे हैं. जिनमें अल्पसंख्यकों की स्थिति पता की गई थी. जिनमें 117 महकमों से जानकारी आई है. सर्वे में पता लगता है कि अल्पसंख्यकों को नौकरियां देने के मामले में हालात कितने खराब हैं. इसके लिए वह मुख्यमंत्री को दो बार पत्र भी लिख चुके हैं, जिनका अब तक जवाब नहीं आया है.


दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन अवार्ड 2019-20 का ऐलान

चेयरमैन डॉ. खान ने बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी देशभर में अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 14 कैटेगिरी में 178 लोगों को अवार्ड दिए जाएंगे. यह अवार्ड शैक्षिक प्रतिभा, कम्युनल हारमॉनी, कम्युनिटी सर्विस, ह्यूमन राइट, एनजीओ, उर्दू, पंजाबी भाषा प्रमोटर, स्पोर्ट्स, माइनॉरिटी सपोर्टर्स, प्रतिभाशाली टीचर, प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, बेहतर स्कूल के साथ ही स्पेशल अवार्ड और लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड ले लिए चयन किया गया है.

इन्हें दिया जाएगा लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड

कमीशन पहली बार लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड देने जा रहा है. यह अवार्ड डॉ. मंजूर आलम चेयरमैन IOS, सरदार राजिंदर सिंह, (प्रमुख ग्रन्थि, गुरुद्वारा रकाब गंज), मैरी पैथ फिशर,फादर केंड्रिक प्रकाश एसजे, निर्मल कुमार जैन सेठी, प्रो.हसीना हाशिया, मानवाधिकार कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़, इस्लामिक विद्वान प्रोफेसर अख्तरुल वासे, मुफ्ती अताउर रहमान कासमी को दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.