नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में लगातार सियासी माहौल गरमाया हुआ है. इस बीच राजधानी में दक्षिण दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम नवरात्रि के त्योहार को ध्यान में रखते हुए मीट की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया था. उसके संबंध में अब दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने राजधानी दिल्ली की तीनों नगर निगम के मेयर सहित कमिश्नर को भी अब नोटिस भेज दिया है.
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने साउथ एमसीडी नॉर्थ एमसीडी और ईस्ट एमसीडी के तीनों मेयर कमिश्नर से पूरे मामले पर न सिर्फ जवाब मांगा है, बल्कि यह भी पूछा कि किस आधार पर निगमों के द्वारा त्योहारों के वक्त दुकानें बंद करने के आदेश दिए गए हैं. इस पर तत्काल जवाब मांगा गया है.
नवरात्रि के पावन और शुभ अवसर को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में निगमों की तरफ से मीट की दुकानों पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जाकिर खान ने इस पूरे मामले पर भी अपनी राय रखते हुए कहा कि यह देश के सभी नागरिकों का अधिकार है और संवैधानिक आजादी उनको दी गई है कि वह क्या खाएं और क्या न खाएं, लेकिन उनका नवरात्रि का समय चल रहा है और उसका रमजान का महीना चल रहा है. ऐसे में सभी लोगों को एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें : साउथ दिल्ली मेयर ने नवरात्रि पर मांस की बिक्री पर लगया प्रतिबंध, ईस्ट दिल्ली के मेयर ने की अपील
जाकिर खान ने कहा कि जहां हिंदू भाइयों के बहुल इलाके में मुस्लिम भाइयों को भी ख्याल रखने की जरूरत है. ताकि नवरात्रों के त्योहार पर उन्हें कोई परेशानी ना हो, लेकिन जो मुस्लिम बहुल इलाके हैं वहां इस तरह के आदेश देना जरूरी नहीं है.