ETV Bharat / city

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस: दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन मनाएगी स्वस्थ सत्याग्रह - फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन स्वस्थ सत्याग्रह

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन भी 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर स्वस्थ सत्याग्रह मनाएगी. साथ ही डॉक्टरों के खिलाफ लगातार बढ़ रही हिंसात्मक घटनाओं को लेकर केंद्रीय कानून और राज्य कानूनों को मजबूत किए जाने की मांग करेगी.

Delhi Medical Association will celebrate Swasth satyagraha
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन मनाएगी स्वस्थ सत्याग्रह
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 7:00 AM IST

नई दिल्ली: 1 जुलाई राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस को दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन भी स्वस्थ सत्याग्रह मनाएगा. दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन को अपना समर्थन दिया है और डॉक्टरों के खिलाफ लगातार बढ़ रही हिंसात्मक घटनाओं को लेकर केंद्रीय कानून और राज्य कानूनों को मजबूत किए जाने की मांग की है.

चिकित्सा जगत में महत्वपूर्ण योगदान

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के फाइनेंस सेक्रेटरी डॉक्टर आलोक भंडारी का कहना है कि सभी डॉक्टरों के लिए 1 जुलाई का दिन बेहद खास होता है, इस दिन स्वर्गीय डॉक्टर बी सी रॉय जी का जन्मदिन और पुण्यतिथि मनाई जाती है, जो जोकि पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री थे और चिकित्सा जगत में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जब डॉक्टरों के साथ लगातार हिंसात्मक घटनाएं बढ़ रही हैं, यह बेहद ही गंभीर विषय है और चिंताजनक है, जिसको लेकर केंद्र सरकार को तुरंत एक केंद्रीय कानून बनाए जाने की आवश्यकता है, इसके साथ ही सभी राज्यों ने डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर बनाए गए कानूनों को मजबूत किए जाने की जरूरत है.

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन मनाएगी स्वस्थ सत्याग्रह.

ये भी पढ़ें: IGI एयरपोर्ट: 126 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 2 अफ्रीकी गिरफ्तार

चिकित्साकर्मी के साथ बढ़ रही हिंसात्मक घटनाएं

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के स्टेट सेक्रेटरी डॉ अजय गंभीर ने बताया कि हर साल 1 जुलाई को हम डॉक्टरों को सम्मानित करते हैं, समाज के प्रति उनके योगदान को सराहाते हैं, लेकिन मौजूदा समय में जब डॉक्टर कोरोना जैसी गंभीर बीमारी के लिए दिन रात काम कर रहे हैं, तब उनके साथ लगातार हिंसात्मक घटनाएं बढ़ रही हैं. इसलिए 1 जुलाई राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस को स्वस्थ सत्याग्रह के रूप में मनाएंगे, सरकार के सामने केंद्रीय कानून लाए जाने की मांग रखेंगे, डॉक्टर गंभीर ने कहा कि राज्यों में डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर कानून बने हुए हैं, लेकिन उन पर सख्ती से काम नहीं होता है. हाल ही में असम राज्य में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई हिंसात्मक घटना के बाद मुख्यमंत्री ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए मामले पर तुरंत संज्ञान लिया गया, इसी प्रकार से हर एक राज्य में काम किए जाने की जरूरत है.

नई दिल्ली: 1 जुलाई राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस को दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन भी स्वस्थ सत्याग्रह मनाएगा. दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन को अपना समर्थन दिया है और डॉक्टरों के खिलाफ लगातार बढ़ रही हिंसात्मक घटनाओं को लेकर केंद्रीय कानून और राज्य कानूनों को मजबूत किए जाने की मांग की है.

चिकित्सा जगत में महत्वपूर्ण योगदान

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के फाइनेंस सेक्रेटरी डॉक्टर आलोक भंडारी का कहना है कि सभी डॉक्टरों के लिए 1 जुलाई का दिन बेहद खास होता है, इस दिन स्वर्गीय डॉक्टर बी सी रॉय जी का जन्मदिन और पुण्यतिथि मनाई जाती है, जो जोकि पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री थे और चिकित्सा जगत में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जब डॉक्टरों के साथ लगातार हिंसात्मक घटनाएं बढ़ रही हैं, यह बेहद ही गंभीर विषय है और चिंताजनक है, जिसको लेकर केंद्र सरकार को तुरंत एक केंद्रीय कानून बनाए जाने की आवश्यकता है, इसके साथ ही सभी राज्यों ने डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर बनाए गए कानूनों को मजबूत किए जाने की जरूरत है.

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन मनाएगी स्वस्थ सत्याग्रह.

ये भी पढ़ें: IGI एयरपोर्ट: 126 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 2 अफ्रीकी गिरफ्तार

चिकित्साकर्मी के साथ बढ़ रही हिंसात्मक घटनाएं

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के स्टेट सेक्रेटरी डॉ अजय गंभीर ने बताया कि हर साल 1 जुलाई को हम डॉक्टरों को सम्मानित करते हैं, समाज के प्रति उनके योगदान को सराहाते हैं, लेकिन मौजूदा समय में जब डॉक्टर कोरोना जैसी गंभीर बीमारी के लिए दिन रात काम कर रहे हैं, तब उनके साथ लगातार हिंसात्मक घटनाएं बढ़ रही हैं. इसलिए 1 जुलाई राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस को स्वस्थ सत्याग्रह के रूप में मनाएंगे, सरकार के सामने केंद्रीय कानून लाए जाने की मांग रखेंगे, डॉक्टर गंभीर ने कहा कि राज्यों में डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर कानून बने हुए हैं, लेकिन उन पर सख्ती से काम नहीं होता है. हाल ही में असम राज्य में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई हिंसात्मक घटना के बाद मुख्यमंत्री ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए मामले पर तुरंत संज्ञान लिया गया, इसी प्रकार से हर एक राज्य में काम किए जाने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.