ETV Bharat / city

कल से शुरू होगी दिल्ली-काठमांडू बस सेवा, कोरोना के बाद की गई थी बंद - दिल्ली नेपाल बस सेवा शुरू

दिल्ली-काठमांडू बस सेवा (Delhi Kathmandu bus service) कल यानी 15 दिसंबर से फिर शुरू हो रही है. कोरोना महामारी के दौरान मार्च 2020 में इस सेवा को बंद कर दिया गया था.

कोरोना के बाद की गई थी बंद
कोरोना के बाद की गई थी बंद
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 4:29 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली से काठमांडू तक जाने वाली बस सेवा (Delhi Kathmandu bus service) कोरोना के बाद एक बार फिर शुरू होने जा रही है. साल 2020 के मार्च महीने में कोरोना महामारी के चलते इसे बंद कर दिया गया था. दिल्ली परिवहन निगम (Delhi Transport Corporation) के मुताबिक, कल यानी 15 दिसंबर से इसकी सेवाएं फिर से शुरू होंगी.

मौजूदा समय में इस बस से यात्रा करने के लिए कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगी होना जरूरी है. साथ ही अबकी बार इसके किराये में भी बढ़ोतरी हो गई है. पहले जहां इसका किराया 2300 रुपये था जो अब बढ़ाकर 2800 रुपये कर दिया गया है. वहीं बस में कोरोना सम्बंधित गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी कांड: SIT के खुलासे बाद BKU ने दोहराई गृह राज्यमंत्री की गिरफ्तारी की मांग

गौरतलब है कि ये बस दिल्ली से हर रोज सुबह 10 बजे रवाना होती है. यात्रा करने वाले भारतीय और नेपाली नागरिकों को सरकार द्वारा अधिकृत पहचान पत्र अपने साथ रखना होता है. विदेशी नागरिक को अपना पासपोर्ट प्रस्तुत करना होता है. बस दिल्ली के अंबेडकर स्टेडियम से चलती है. बस की सुरक्षा के लिए पुलिस की एक जिप्सी भी साथ चलती है.

बस का रूट-

दिल्ली के अंबेडकर स्टेडियम टर्मिनल से गाजियाबाद, नोएडा, यमुना एक्सप्रेस-वे, आगरा बाईपास, इटावा, कानपुर, लखनऊ बाईपास, फैजाबाद, गोरखपुर, पीपी गंज, आनंद नगर, सनौली बॉर्डर, बुटवाल, नारायण गढ़ से मुगलिंग होते हुए काठमांडू पहुंचेगी.

दिल्ली से काठमांडू जाने वाले यात्रियों को इसका टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से मिलता है. इसका ऑफलाइन टिकट अंबेडकर स्टेडियम टर्मिनल पर ही मिलता है. सबसे खास बात यह है कि यह बस सीधे दिल्ली से चलकर काठमांडू तक जाती है. रास्ते में यात्रियों को कहीं भी उतारा नहीं जाता है.

दिल्ली-काठमांडू बस सेवा की शुरुआत भारत और नेपाल के रिश्ते को मजबूत करने के लिए 14 नवंबर 2014 को की गई थी. यह बस 1250 किलोमीटर की दूरी को 30 घंटे में तय करती है. बस में यात्रियों के लिए 39 सीटें हैं. बस में कोई कंडक्टर नहीं होता है.

नई दिल्ली: दिल्ली से काठमांडू तक जाने वाली बस सेवा (Delhi Kathmandu bus service) कोरोना के बाद एक बार फिर शुरू होने जा रही है. साल 2020 के मार्च महीने में कोरोना महामारी के चलते इसे बंद कर दिया गया था. दिल्ली परिवहन निगम (Delhi Transport Corporation) के मुताबिक, कल यानी 15 दिसंबर से इसकी सेवाएं फिर से शुरू होंगी.

मौजूदा समय में इस बस से यात्रा करने के लिए कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगी होना जरूरी है. साथ ही अबकी बार इसके किराये में भी बढ़ोतरी हो गई है. पहले जहां इसका किराया 2300 रुपये था जो अब बढ़ाकर 2800 रुपये कर दिया गया है. वहीं बस में कोरोना सम्बंधित गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी कांड: SIT के खुलासे बाद BKU ने दोहराई गृह राज्यमंत्री की गिरफ्तारी की मांग

गौरतलब है कि ये बस दिल्ली से हर रोज सुबह 10 बजे रवाना होती है. यात्रा करने वाले भारतीय और नेपाली नागरिकों को सरकार द्वारा अधिकृत पहचान पत्र अपने साथ रखना होता है. विदेशी नागरिक को अपना पासपोर्ट प्रस्तुत करना होता है. बस दिल्ली के अंबेडकर स्टेडियम से चलती है. बस की सुरक्षा के लिए पुलिस की एक जिप्सी भी साथ चलती है.

बस का रूट-

दिल्ली के अंबेडकर स्टेडियम टर्मिनल से गाजियाबाद, नोएडा, यमुना एक्सप्रेस-वे, आगरा बाईपास, इटावा, कानपुर, लखनऊ बाईपास, फैजाबाद, गोरखपुर, पीपी गंज, आनंद नगर, सनौली बॉर्डर, बुटवाल, नारायण गढ़ से मुगलिंग होते हुए काठमांडू पहुंचेगी.

दिल्ली से काठमांडू जाने वाले यात्रियों को इसका टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से मिलता है. इसका ऑफलाइन टिकट अंबेडकर स्टेडियम टर्मिनल पर ही मिलता है. सबसे खास बात यह है कि यह बस सीधे दिल्ली से चलकर काठमांडू तक जाती है. रास्ते में यात्रियों को कहीं भी उतारा नहीं जाता है.

दिल्ली-काठमांडू बस सेवा की शुरुआत भारत और नेपाल के रिश्ते को मजबूत करने के लिए 14 नवंबर 2014 को की गई थी. यह बस 1250 किलोमीटर की दूरी को 30 घंटे में तय करती है. बस में यात्रियों के लिए 39 सीटें हैं. बस में कोई कंडक्टर नहीं होता है.

Last Updated : Dec 14, 2021, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.