नई दिल्ली: लगातार पिछले कई दिनों से जारी गर्मी के चलते दिल्ली की जनता परेशान है. साथ ही कोरोना के वक्त में भीषण गर्मी से कोरोना वाॅरियर और अन्य स्वास्थ्य सेवा कर्मी भी इसका प्रहार सहने पर मजबूर है. निरंतर बढ़ती गर्मी के चलते लोगों को मुश्किलें आ रही हैं. इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि दिल्ली में मानसून आने में देरी होगी क्योंकि मानसून केरल में ही देरी से पहुंच रहा है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग से सूचना है कि राजधानी दिल्ली में मानसून के देरी से आने की संभावना है. विभाग ने बताया कि भारत के आखिरी छोर केरल में मानसून के पहुंचने में दो दिन की देरी हो सकती है, जिसके कारण इसके विलंबता का प्रभाव दिल्ली पर भी देखने को मिल सकता है. साथ ही जानकारी है कि समूचे देश में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की ऋतुनिष्ठ (जून से सितंबर) वर्षा सामान्य (दीर्घावधि औसत के 98%) रहने की संभावना है.
कैसा रहेगा जून
वहीं जून माह की बात करें तो पुरे महीने दिल्ली वासियों को मानसून में दीर्घीकरण की कमी खलती रहेगी, महीने की पहली तारीख से ही राजधानी के तापमान में गर्मी का कहर रहेगा. लगभग पुरे महीने ही मौसम में धूप की खिलखिलाहट देखने को मिलेगी. वहीं महीने के मध्य में तापमान शुरुआती दौर के मुकाबले कम रहेगा, जिसके बाद बढ़ते दिनों के साथ महीने के अंत तक धूप का कहर कुछ हद तक कम होने की संभावना बनेगी. एसे में दिल्ली में मानसून के आने के बाद ही दिल्ली वासियों को भीषण गर्मी और प्रदुषण से राहत मिलने के आसार है.