ETV Bharat / city

delhi june weather report: जानिए कैसा रहेगा जून, दिल्ली में कब आएगा मानसून

दिल्ली के लोगों को इस बार बारिश ज्यादा लंबा इंतजार करना पड़ेगा. केरल में मानसून आने में दो दिन की देरी हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, राज्य में 3 जून तक मानसून के पहुंचने का अनुमान है. इसलिए दिल्ली वालों को भी बारिश के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा.

delhi june weather report
दिल्ली में मौसम का हाल
author img

By

Published : May 31, 2021, 7:18 AM IST

Updated : May 31, 2021, 8:14 AM IST

नई दिल्ली: लगातार पिछले कई दिनों से जारी गर्मी के चलते दिल्ली की जनता परेशान है. साथ ही कोरोना के वक्त में भीषण गर्मी से कोरोना वाॅरियर और अन्य स्वास्थ्य सेवा कर्मी भी इसका प्रहार सहने पर मजबूर है. निरंतर बढ़ती गर्मी के चलते लोगों को मुश्किलें आ रही हैं. इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि दिल्ली में मानसून आने में देरी होगी क्योंकि मानसून केरल में ही देरी से पहुंच रहा है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग से सूचना है कि राजधानी दिल्ली में मानसून के देरी से आने की संभावना है. विभाग ने बताया कि भारत के आखिरी छोर केरल में मानसून के पहुंचने में दो दिन की देरी हो सकती है, जिसके कारण इसके विलंबता का प्रभाव दिल्ली पर भी देखने को मिल सकता है. साथ ही जानकारी है कि समूचे देश में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की ऋतुनिष्ठ (जून से सितंबर) वर्षा सामान्य (दीर्घावधि औसत के 98%) रहने की संभावना है.

कैसा रहेगा जून

वहीं जून माह की बात करें तो पुरे महीने दिल्ली वासियों को मानसून में दीर्घीकरण की कमी खलती रहेगी, महीने की पहली तारीख से ही राजधानी के तापमान में गर्मी का कहर रहेगा. लगभग पुरे महीने ही मौसम में धूप की खिलखिलाहट देखने को मिलेगी. वहीं महीने के मध्य में तापमान शुरुआती दौर के मुकाबले कम रहेगा, जिसके बाद बढ़ते दिनों के साथ महीने के अंत तक धूप का कहर कुछ हद तक कम होने की संभावना बनेगी. एसे में दिल्ली में मानसून के आने के बाद ही दिल्ली वासियों को भीषण गर्मी और प्रदुषण से राहत मिलने के आसार है.

नई दिल्ली: लगातार पिछले कई दिनों से जारी गर्मी के चलते दिल्ली की जनता परेशान है. साथ ही कोरोना के वक्त में भीषण गर्मी से कोरोना वाॅरियर और अन्य स्वास्थ्य सेवा कर्मी भी इसका प्रहार सहने पर मजबूर है. निरंतर बढ़ती गर्मी के चलते लोगों को मुश्किलें आ रही हैं. इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि दिल्ली में मानसून आने में देरी होगी क्योंकि मानसून केरल में ही देरी से पहुंच रहा है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग से सूचना है कि राजधानी दिल्ली में मानसून के देरी से आने की संभावना है. विभाग ने बताया कि भारत के आखिरी छोर केरल में मानसून के पहुंचने में दो दिन की देरी हो सकती है, जिसके कारण इसके विलंबता का प्रभाव दिल्ली पर भी देखने को मिल सकता है. साथ ही जानकारी है कि समूचे देश में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की ऋतुनिष्ठ (जून से सितंबर) वर्षा सामान्य (दीर्घावधि औसत के 98%) रहने की संभावना है.

कैसा रहेगा जून

वहीं जून माह की बात करें तो पुरे महीने दिल्ली वासियों को मानसून में दीर्घीकरण की कमी खलती रहेगी, महीने की पहली तारीख से ही राजधानी के तापमान में गर्मी का कहर रहेगा. लगभग पुरे महीने ही मौसम में धूप की खिलखिलाहट देखने को मिलेगी. वहीं महीने के मध्य में तापमान शुरुआती दौर के मुकाबले कम रहेगा, जिसके बाद बढ़ते दिनों के साथ महीने के अंत तक धूप का कहर कुछ हद तक कम होने की संभावना बनेगी. एसे में दिल्ली में मानसून के आने के बाद ही दिल्ली वासियों को भीषण गर्मी और प्रदुषण से राहत मिलने के आसार है.

Last Updated : May 31, 2021, 8:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.