नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में अब कोरोना के मामले कम होंगे. आज भी दिल्ली में 27 हजार 500 के आसपास ही कोरोना के मामले (Corona case in delhi) सामने आएंगे. इसकी जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (delhi health minister satyendra jain) ने दी है.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि बीते चार दिनों से कोरोना संक्रमितों की अस्पताल में भर्ती (Hospital admission of corona infected) होने की दर स्थिर है, जोकि एक अच्छा संकेत है. वहीं उन्होंने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना के 15 फीसदी बेड आरक्षित हैं और 85 फीसदी बेड खाली हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना : एक दिन में आंकड़ा 27 हज़ार के पार, 40 मौतें
सत्येंद्र जैन ने बताया कि आज दिल्ली में 27 हजार 500 के आसपास केस सामने आ सकते हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों को देखते हुए लगता है कि दिल्ली में जल्द ही केस कम आने लगेंगे.
सत्येंद्र जैन ने बताया कि संख्या को देखते हुए डेथ ऑडिट की गई जिसमें यह पाया गया कि कॉ-मॉर्बिडिटी की वजह मरने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक आ रही है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मरीजों की संख्या पिछले चार दिनों से स्थिर है यह काफी राहत की बात है. साथ ही कहा कि जब केस दस हजार थे तो उतना ही एडमिशन अस्पतालों में हो रहे थे और आज जब केस 27 हज़ार है तो उतने ही मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. यानी अस्पतालों में हो रही मरीजों की भर्ती संख्या स्थिर हो गई है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से जब यह सवाल किया गया कि क्या दिल्ली में पीक आ चुकी है तो उन्होंने कहा कि यह बताना काफी मुश्किल है कि पीक आ गई है या नहीं. लेकिन अस्पतालों में हो रहे मरीजों की भर्ती स्थिर हो गई है. पर जब मरीजों की संख्या में गिरावट आनी शुरू हो जाएगी तो यह कहा जा सकता है कि पीक आ चुकी है.
वहीं दिल्ली सरकार के द्वारा शुरू किए गए योगा क्लास को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि योगा के जरिए इम्युनिटी बढ़ती है और क्लास को शुरू करने का उद्देश्य था कि लोग मानसिक रूप से मजबूत रहें और बीमारी से लड़ने के लिए उनमें और क्षमता हो. इसके अलावा उन्होंने कहा कि योगा क्लास का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.