नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सरकार ने अनलॉक-1 के पहले चरण के आठवें दिन दिल्ली से लगने वाले यूपी-हरियाणा के सभी बॉर्डर खोल दिए हैं. जिससे दिल्ली में कामकाज करने के लिए आने वाले लोगों को परेशानी नहीं होगी. बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा बॉर्डर सील करने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था.
बॉर्डर पर बढ़ी वाहनों की आवाजाही
दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर जहां दिल्ली का आयानगर और हरियाणा का गुरुग्राम क्षेत्र आता है. ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची तो देखा दिल्ली में आने वाले सभी वाहनों को बिना पूछताछ के एंट्री करने दी जा रही है और साथ ही पुलिस की सख्ती ना के बराबर है. दिल्ली सरकार के इस फैसले से गाजियाबाद, नोएडा, गुड़गांव और फरीदाबाद के उन लोगों को राहत मिली है जो अपने काम से दिल्ली आना चाहते हैं.