नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. सरकार और तमाम स्वास्थ एजेंसियां इससे बचाव के लिए ठोस कदम उठा रहे है. इस कड़ी में दिल्ली सरकार नें 31 मार्च तक दिल्ली में लॉकडाउन और धारा 144 लागू की है. इसके चलते दिल्ली पुलिस काफी सख्त नजर आ रही है ताकि लोग घर से कम से कम बाहर निकलें और इस महामारी से बचा जाए.
दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर दिखी सख्ती
दिल्ली में आस-पास के राज्यों से आने वाले लोगों को सख्त मनाई है. इसे लेकर दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस सख्त नजर दिखाई दी. बेवजह आने वाले लोगों को वापिस भेजा गया और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई भी की गई.