नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने कोविड में स्कूल बस संचालकों और कैब संचालकों को हुई दिक्कत को देखते हुए फिटनेस और परमिट के नवीनीकरण पर 30 अप्रैल तक छूट दी है. हालांकि यह स्कूल कैब ऑपरेटरों और स्कूल बसें ऑपरेटरों के लिए बड़ी राहत देनी वाली बात है. दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि दिल्ली सरकार स्कूल सेवाओं के सुचारू रूप से संचालन को देखते हुए यह फैसला लिया है कि 30 अप्रैल तक स्कूल की बसों और कैब के फिटनेस और परमिट के नवीनीकरण में छुट दिया जाएगा.
हालांकि कुछ दिन पहले दिल्ली कॉन्ट्रैक्ट बस संघ ने कोरोना महामारी के कारण दिल्ली स्कूल बस ऑपरेटर्स के सामने आई आर्थिक तंगी को लेकर दिल्ली सरकार एवं उप राज्यपाल अनिल बैजल से उनकी मदद करने की अपील की थी. संघ के अध्यक्ष दलजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पिछले दो वर्षों से स्कूलों में बस सेवा का व्यवसाय ठप रहने के कारण बस ऑपरेटर्स बहुत आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. ऐसे में संघ ने की मांग की थी कि सरकार इन दो वर्षों को जीरो वर्ष घोषित करे और बसों की अनुमेय अवधि दो वर्ष तक बढ़ाई जाए.