ETV Bharat / city

दिल्ली सरकार की पहलः फर्राटेदार अंग्रेजी बाेलना चाहते हैं तो यहां करें आवेदन

अंग्रेजी नहीं बोल पाने की वजह से तरक्की में रुकावट नहीं हो, इसी के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नि:शुल्क स्पोकन इंग्लिश कोर्स करवाने की घोषणा की थी. अब इस संबंध में दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से सर्कुलर जारी कर दिया गया है. जानिये कैसे और कहां कर सकते हैं यह काेर्स.

दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 3:09 PM IST

नई दिल्ली: हर कोई फर्राटेदार अंग्रेजी बोल सके. अंग्रेजी ना बोल पाने की वजह से नौकरी और जीवन की तरक्की में रुकावट ना हो. इसी के मद्देनजर पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नि:शुल्क स्पोकन इंग्लिश कोर्स करवाने की घोषणा की थी. यह कोर्स दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) के द्वारा संचालित किया जाएगा. क्लास दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आयोजित की जाएगी.

इस संबंध में दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से सर्कुलर जारी कर दिया गया है. जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक 44 स्कूलों में केंद्र बनाए गए हैं. 21 अगस्त से यह कोर्स शुरू हो सकता है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय के द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक स्पोकन इंग्लिश कोर्स को लेकर 50 केंद्र बनाए जाने हैं. जिसमें 44 केंद्र दिल्ली के सरकारी स्कूल में होंगे. यह क्लास सोमवार से शनिवार दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:30 बजे तक और रविवार को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक आयोजित करने का समय निर्धारित किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः केजरीवाल सरकार का एलान : मजदूरों के स्वास्थ्य जांच के लिए लागू होगी 'डॉक्टर ऑन व्हील योजना'


जारी किए गए सर्कुलर में सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को पाठ्यक्रम के संबंध में सुविधाएं सुनिश्चित करने को लेकर निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि स्पोकन इंग्लिश कोर्स के लिए 16 से 32 वर्ष के इच्छुक छात्र DSEU की आधिकारिक वेबसाइट www.dseu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त निर्धारित की गई है.

नई दिल्ली: हर कोई फर्राटेदार अंग्रेजी बोल सके. अंग्रेजी ना बोल पाने की वजह से नौकरी और जीवन की तरक्की में रुकावट ना हो. इसी के मद्देनजर पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नि:शुल्क स्पोकन इंग्लिश कोर्स करवाने की घोषणा की थी. यह कोर्स दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) के द्वारा संचालित किया जाएगा. क्लास दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आयोजित की जाएगी.

इस संबंध में दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से सर्कुलर जारी कर दिया गया है. जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक 44 स्कूलों में केंद्र बनाए गए हैं. 21 अगस्त से यह कोर्स शुरू हो सकता है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय के द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक स्पोकन इंग्लिश कोर्स को लेकर 50 केंद्र बनाए जाने हैं. जिसमें 44 केंद्र दिल्ली के सरकारी स्कूल में होंगे. यह क्लास सोमवार से शनिवार दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:30 बजे तक और रविवार को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक आयोजित करने का समय निर्धारित किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः केजरीवाल सरकार का एलान : मजदूरों के स्वास्थ्य जांच के लिए लागू होगी 'डॉक्टर ऑन व्हील योजना'


जारी किए गए सर्कुलर में सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को पाठ्यक्रम के संबंध में सुविधाएं सुनिश्चित करने को लेकर निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि स्पोकन इंग्लिश कोर्स के लिए 16 से 32 वर्ष के इच्छुक छात्र DSEU की आधिकारिक वेबसाइट www.dseu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त निर्धारित की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.