नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों ने जिस समर्पण भाव से काम किया उसके लिए इंसानियत उनकी कर्जदार है. सीएम ने कहा कि मैं कई ऐसे डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों को जानता हूं, जो ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए और दुनिया छोड़ गए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों के परिजनों को दिल्ली सरकार ने एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी है. सीएम ने कहा कि अब यह समय सभी डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों को यह बताने का है कि हम सब उनके कितने शुक्रगुजार हैं. सीएम ने कहा कि देश में हर साल कुछ चुनिंदा हस्तियों को भारत रत्न और पद्म अवार्ड से सम्मानित किया जाता है.
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि पद्म भूषण, पद्म विभूषण और पद्म श्री जैसे इन अवार्ड्स के लिए केंद्र सरकार राज्यों से भी सुझाव लेती है. दिल्ली सरकार ने तय किया कि इस बार हम केवल डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों के नाम पद्म अवार्ड्स के लिए भेजेंगे. इस बार का पद्म अवार्ड डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाना चाहिए और यह आम जनता बताएगी कि किन्हें यह अवार्ड मिले.
मुख्यमंत्री ने कहा, जनता को पता है कि किस डॉक्टर ने कितनी शिद्दत के साथ और कितनी कुर्बानी के साथ लोगों की सेवा की. इसके लिए हम padmaawards.delhi@gmail.com नाम से एक ईमेल एड्रेस जारी कर रहे हैं. इसपर कोई भी व्यक्ति किसी भी डॉक्टर या किसी भी स्वास्थ्य कर्मी का नाम और उसने क्या काम किया उसकी जानकारी के साथ भेज सकता है.
सीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि 15 अगस्त तक आप उनके नाम ईमेल कर दें, जिन्हें आप चाहते हैं कि पद्म अवार्ड मिलना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने एक सर्च एंड स्क्रीनिंग कमेटी बनाई है, जिसके अध्यक्ष मनीष सिसोदिया हैं. यह कमेटी उसके अगले 15 दिन के भीतर इन सभी नामों को स्क्रीन कर डिसाइड करेगी कि किन नामों को दिल्ली सरकार की तरफ से नामित किया जाए.
सीएम केजरीवाल ने बताया कि केंद्र सरकार को राज्य की तरफ से नाम भेजने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है. हम चाहते हैं कि 15 अगस्त तक जनता की तरफ से हमारे पास नाम आ जाएं, ताकि हम समय पर स्क्रीनिंग कर हम केंद्र सरकार को भेज सकें. अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि सारा देश और पूरी दुनिया डॉक्टर्स की आभारी है और यह छोटा सा तरीका है, उन्हें सम्मानित करने का.
पद्म अवार्ड्स के लिए केंद्र को डॉक्टर्स के नाम भेजेगी दिल्ली सरकार, जनता से मांगे नाम - दिल्ली सरकार डॉक्टर्स को पद्म अवॉर्ड के लिए नाम भेजेगी
दिल्ली सरकार ने इस साल के पद्म अवॉर्ड्स के लिए केंद्र सरकार को डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों का नाम भेजने का फैसला किया है. सीएम केजरीवाल ने आज एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. दिल्ली सरकार ने इसके लिए जनता से ऐसे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के नाम मांगे हैं, जिन्होंने कोरोना काल में समर्पण भाव से काम किया.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों ने जिस समर्पण भाव से काम किया उसके लिए इंसानियत उनकी कर्जदार है. सीएम ने कहा कि मैं कई ऐसे डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों को जानता हूं, जो ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए और दुनिया छोड़ गए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों के परिजनों को दिल्ली सरकार ने एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी है. सीएम ने कहा कि अब यह समय सभी डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों को यह बताने का है कि हम सब उनके कितने शुक्रगुजार हैं. सीएम ने कहा कि देश में हर साल कुछ चुनिंदा हस्तियों को भारत रत्न और पद्म अवार्ड से सम्मानित किया जाता है.
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि पद्म भूषण, पद्म विभूषण और पद्म श्री जैसे इन अवार्ड्स के लिए केंद्र सरकार राज्यों से भी सुझाव लेती है. दिल्ली सरकार ने तय किया कि इस बार हम केवल डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों के नाम पद्म अवार्ड्स के लिए भेजेंगे. इस बार का पद्म अवार्ड डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाना चाहिए और यह आम जनता बताएगी कि किन्हें यह अवार्ड मिले.
मुख्यमंत्री ने कहा, जनता को पता है कि किस डॉक्टर ने कितनी शिद्दत के साथ और कितनी कुर्बानी के साथ लोगों की सेवा की. इसके लिए हम padmaawards.delhi@gmail.com नाम से एक ईमेल एड्रेस जारी कर रहे हैं. इसपर कोई भी व्यक्ति किसी भी डॉक्टर या किसी भी स्वास्थ्य कर्मी का नाम और उसने क्या काम किया उसकी जानकारी के साथ भेज सकता है.
सीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि 15 अगस्त तक आप उनके नाम ईमेल कर दें, जिन्हें आप चाहते हैं कि पद्म अवार्ड मिलना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने एक सर्च एंड स्क्रीनिंग कमेटी बनाई है, जिसके अध्यक्ष मनीष सिसोदिया हैं. यह कमेटी उसके अगले 15 दिन के भीतर इन सभी नामों को स्क्रीन कर डिसाइड करेगी कि किन नामों को दिल्ली सरकार की तरफ से नामित किया जाए.
सीएम केजरीवाल ने बताया कि केंद्र सरकार को राज्य की तरफ से नाम भेजने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है. हम चाहते हैं कि 15 अगस्त तक जनता की तरफ से हमारे पास नाम आ जाएं, ताकि हम समय पर स्क्रीनिंग कर हम केंद्र सरकार को भेज सकें. अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि सारा देश और पूरी दुनिया डॉक्टर्स की आभारी है और यह छोटा सा तरीका है, उन्हें सम्मानित करने का.