ETV Bharat / city

दिल्ली सरकार 12वीं पास बच्चों को कराएगी इंग्लिश स्पोकन कोर्स, जानिये क्या है तैयारी - कैंब्रिज यूनिवर्सिटी कोर्स

दिल्ली सरकार 12वीं पास कर चुके बच्चों को इंग्लिश स्पोकन कोर्स कराएगी. यह जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी. उन्होंने कहा कि कई बार देखा गया है कि कई बच्चे कम्युनिकेशन स्किल की कमी की वजह से पीछे रह जाते हैं.

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 1:39 PM IST

Updated : Jul 23, 2022, 4:53 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार 12वीं पास कर चुके बच्चों को इंग्लिश स्पोकन कोर्स कराएगी. यह जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी. उन्होंने कहा कि यह देखा गया है कि कई बच्चे इंग्लिश बोलना न जानने और कम्युनिकेशन स्किल की कमी की वजह से पीछे रह जाते हैं. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षा में जबरदस्त क्रांति आई है. ऐसे में हम नहीं चाहते कि यहां का कोई बच्चा किसी भी तरह से कमजोर हो. ऐसे में राज्य सरकार ने जिन बच्चों की अंग्रेजी कमजोर है, उनके लिए स्पोकन इंग्लिश कोर्स शुरू करने का फैसला किया है.

यह कोर्स पूरी तरह से निःशुल्क होगा. लेकिन छात्र को 950 रुपए सिक्योरिटी मनी देनी होगी. कोर्स पूरा करने के बाद छात्राें को यह राशि लौटा दी जाएगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्पोकन इंग्लिश का कोर्स दिल्ली स्किल एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) संचालित करेगी. उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने 12वीं क्लास की पढ़ाई पूरी कर ली है और कम्युनिकेशन स्किल कमजोर होने की वजह से नौकरी मिलने में दिक्कत हो रही है, उनके लिए यह काेर्स है. पहले चरण में अगले एक साल में एक लाख बच्चों को स्पोकन इंग्लिश की ट्रेनिंग दी जाएगी. पहले चरण में 50 सेंटर पूरे दिल्ली में खोले जा रहे हैं. धीरे-धीरे सेंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी.

कोर्स को अंतर्राष्ट्रीय मानक के मुताबिक बनाया गया है. स्पोकन इंग्लिश के लिए मैकमिलन और वर्ड्सवर्थ के साथ समझौता किया गया है. कैंब्रिज यूनिवर्सिटी कोर्स का पूरा असेसमेंट करेगी. स्पोकन इंग्लिश कोर्स के लिए 18 से 35 वर्ष की आयु के युवाओं को एडमिशन मिलेगा. यह तीन से चार महीने का कोर्स होगा. इसके अलावा इस कोर्स के लिए आठवीं तक अंग्रेजी पढ़ा हुआ होना चाहिए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस कोर्स में इवनिंग और वीकेंड की सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि कोर्स पूरी तरह से निःशुल्क है.

इसे भी पढ़ेंः 10वीं और 12वीं क्लास में निजी स्कूलों के मुकाबले सरकारी स्कूलों का रिजल्ट रहा बेहतर

लेकिन कोर्स के लिए 950 रुपए में सिक्योरिटी फीस रखी गई है. क्योंकि ऐसा ना हो कि बच्चे आए कोर्स को गंभीरता से ना लें. इसके अलावा उन्होंने उम्मीद जताई कि इस पाठ्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आएंगे. ऐसे में हम यह नहीं चाहते हैं कि कोई साथ आए दो दिन पढ़ाई करें उसके बाद कोर्स अधूरा छोड़ कर चला जाए. इसीलिए सिक्योरिटी मनी लेने का फैसला किया गया है. पर कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद और अटेंडेंस पूरी होने पर सिक्योरिटी फीस लौटा दी जाएगी.

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार 12वीं पास कर चुके बच्चों को इंग्लिश स्पोकन कोर्स कराएगी. यह जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी. उन्होंने कहा कि यह देखा गया है कि कई बच्चे इंग्लिश बोलना न जानने और कम्युनिकेशन स्किल की कमी की वजह से पीछे रह जाते हैं. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षा में जबरदस्त क्रांति आई है. ऐसे में हम नहीं चाहते कि यहां का कोई बच्चा किसी भी तरह से कमजोर हो. ऐसे में राज्य सरकार ने जिन बच्चों की अंग्रेजी कमजोर है, उनके लिए स्पोकन इंग्लिश कोर्स शुरू करने का फैसला किया है.

यह कोर्स पूरी तरह से निःशुल्क होगा. लेकिन छात्र को 950 रुपए सिक्योरिटी मनी देनी होगी. कोर्स पूरा करने के बाद छात्राें को यह राशि लौटा दी जाएगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्पोकन इंग्लिश का कोर्स दिल्ली स्किल एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) संचालित करेगी. उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने 12वीं क्लास की पढ़ाई पूरी कर ली है और कम्युनिकेशन स्किल कमजोर होने की वजह से नौकरी मिलने में दिक्कत हो रही है, उनके लिए यह काेर्स है. पहले चरण में अगले एक साल में एक लाख बच्चों को स्पोकन इंग्लिश की ट्रेनिंग दी जाएगी. पहले चरण में 50 सेंटर पूरे दिल्ली में खोले जा रहे हैं. धीरे-धीरे सेंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी.

कोर्स को अंतर्राष्ट्रीय मानक के मुताबिक बनाया गया है. स्पोकन इंग्लिश के लिए मैकमिलन और वर्ड्सवर्थ के साथ समझौता किया गया है. कैंब्रिज यूनिवर्सिटी कोर्स का पूरा असेसमेंट करेगी. स्पोकन इंग्लिश कोर्स के लिए 18 से 35 वर्ष की आयु के युवाओं को एडमिशन मिलेगा. यह तीन से चार महीने का कोर्स होगा. इसके अलावा इस कोर्स के लिए आठवीं तक अंग्रेजी पढ़ा हुआ होना चाहिए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस कोर्स में इवनिंग और वीकेंड की सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि कोर्स पूरी तरह से निःशुल्क है.

इसे भी पढ़ेंः 10वीं और 12वीं क्लास में निजी स्कूलों के मुकाबले सरकारी स्कूलों का रिजल्ट रहा बेहतर

लेकिन कोर्स के लिए 950 रुपए में सिक्योरिटी फीस रखी गई है. क्योंकि ऐसा ना हो कि बच्चे आए कोर्स को गंभीरता से ना लें. इसके अलावा उन्होंने उम्मीद जताई कि इस पाठ्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आएंगे. ऐसे में हम यह नहीं चाहते हैं कि कोई साथ आए दो दिन पढ़ाई करें उसके बाद कोर्स अधूरा छोड़ कर चला जाए. इसीलिए सिक्योरिटी मनी लेने का फैसला किया गया है. पर कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद और अटेंडेंस पूरी होने पर सिक्योरिटी फीस लौटा दी जाएगी.

Last Updated : Jul 23, 2022, 4:53 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.