नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कहा कि देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना (75th anniversary of independence) रहा है. लोग खुश हैं और अपने अपने तरह से मना रहे हैं. सभी सरकारें मना रहीं हैं. हर घर तिरंगा, हर हाथ तिरंगा जैसे कार्यक्रम मनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 14 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या को शाम पांच बजे हर भारतवासी अपने हाथ में तिरंगा लेकर राष्ट्रगान गाएं.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली में 100 से ज्यादा जगहों पर इस दिन कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. साथ ही कहा कि आजादी के 75वें वर्षगांठ के जश्न को मनाने के लिए 25 लाख तिरंगा दिल्ली सरकार (Delhi government will distribute 25 lakh tricolor) बांटेगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली में बड़े स्तर पर 25 लाख तिरंगे झंडे बांटे जाएंगे. स्कूलों में हर बच्चे को तिरंगा दिया जाएगा जिससे वह घर ले जाकर लगा सकेंगे.
इसे भी पढ़ेंः सड़कों के सौंदर्यीकरण में ठेकेदार नहीं कर रहे मानकों का पालन, अब हर हफ्ते समीक्षा करेंगे मंत्री
उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को राष्ट्रगान गाने के बाद उसी तिरंगे को अपने घर पर लगा लें. साथ ही कहा कि राष्ट्रगान के साथ प्रण करें कि हमें देश को दुनिया का नम्बर वन देश बनाना है. हमें गांव - गांव तक सड़क पहुंचानी है, सबके लिए बिजली, पानी, शिक्षा की व्यवस्था करनी, हर महिला के लिए सुरक्षा का इंतेजाम करना है.मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जबतक यह नहीं होगा भारत विश्व का नंबर वन देश नहीं बनेगा.