नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने विकास दुबे एनकाउंटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एनकाउंटर के दौरान पुलिस और एसटीएफ की टीम ने कुख्यात अपराधी विकास दुबे को ढेर कर दिया है. पुलिस के मुताबिक विकास को कानपुर लाते समय गाड़ी पलट गई और विकास दुबे एसटीएफ अधिकारी की पिस्टल छीनते हुए गोलियां चलाने लगा. जिसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें विकास की मौत हो गई.