ETV Bharat / city

दिल्ली सरकार बनवा रही है तीन हजार से अधिक बेड वाले चार नए अस्पताल, जानें कब तक होंगे तैयार - दिल्ली सरकार बनवा रही है 4 नए अस्पताल

दिल्ली सरकार राजधानी में 3237 बेड की क्षमता वाले 4 नए अस्पताल बना रही है, जिनका निर्माण कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. ये अस्पताल सिरसपुर, ज्वालापुरी, मादीपुर, हस्तसाल (विकासपुरी) में बनाए जा रहे हैं.

मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 12:16 PM IST

नई दिल्ली. दिल्ली सरकार राजधानी के अलग-अलग इलाकों में चार नए अस्पताल का निर्माण करवा रही है, जिसमें एक साथ 3,237 मरीजों को रखने की क्षमता होगी. उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को अस्पतालों के निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने सिरसपुर, ज्वालापुरी, मादीपुर, हस्तसाल (विकासपुरी) के साथ-साथ द्वारका सेक्टर-9 स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल और 6836 आईसीयू बेड्स की क्षमता के साथ बनाए जा रहे 7 नए सेमी-पर्मानेंट अस्पतालों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.

केजरीवाल सरकार द्वारा ज्वालापुरी में 1164 बेड्स की क्षमता के साथ 11 मंजिला एक अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण करवाया जा रहा है. साथ ही इस बिल्डिंग में दो मंजिला बेसमेंट भी है. अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल का निर्माण कार्य लगभग आधा पूरा हो चुका है. 2024 के शुरुआती महीनों में ये अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा.

सरकार द्वारा सिरसपुर, मादीपुर और हस्तसाल (विकासपुरी) में प्रत्येक में 691 बेड्स की क्षमता वाले 10 मंजिला अस्पताल बना रही है. मादीपुर अस्पताल का भी 50% कार्य पूरा हो चुका है. हस्तसाल में भी अस्पताल बनाने का काम तेजी से चल रहा है. इन तीनों अस्पतालों का निर्माण कार्य 2023 तक पूरा हो जाएगा. इन सभी अस्पतालों में भी दो मंजिला बेसमेंट भी है.

द्वारका सेक्टर-9 स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में सरकार 1241 बेड्स की क्षमता के साथ तीन हॉस्पिटल ब्लॉक्स का निर्माण करवा रही है. यहां नौ मंजिला वार्ड ब्लॉक, छह मंजिला ओपीडी और छह मंजिला इमरजेंसी ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है. यहां तीनों ब्लॉक में दो मंजिला बेसमेंट भी है. उल्लेखनीय है कि इस अस्पताल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है जो इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, चार हजार तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

कोरोना जैसी महामारियों के साथ-साथ क्रिटिकल केसों से लड़ने के लिए केजरीवाल सरकार 6836 आईसीयू बेड्स की क्षमता वाले 7 सेमी-परमानेंट अस्पताल तैयार कर रही है. इस प्रोजेक्ट के तहत सरकार शालीमार बाग में 1430 बेड्स की क्षमता वाला चार मंजिला अस्पताल, किराड़ी में 458 बेड्स की क्षमता वाले 5 मंजिला अस्पताल, सुल्तानपुरी में 527 बेड्स की क्षमता वाले चार मंजिला अस्पताल, जीटीबी काम्प्लेक्स में 1912 बेड्स की क्षमता वाले पांच मंजिला अस्पताल, गीता कॉलोनी में चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में 596 बेड्स की क्षमता वाले पांच मंजिला अस्पताल, सरिता विहार में 336 बेड्स की क्षमता वाले पांच मंजिला अस्पताल और रघुवीर नगर में 1577 बेड्स की क्षमता वाले चार मंजिला अस्पताल का निर्माण कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि इन सभी जगहों पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और जल्द ही ये सभी आईसीयू अस्पताल बनकर तैयार हो जाएंगे.

नई दिल्ली. दिल्ली सरकार राजधानी के अलग-अलग इलाकों में चार नए अस्पताल का निर्माण करवा रही है, जिसमें एक साथ 3,237 मरीजों को रखने की क्षमता होगी. उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को अस्पतालों के निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने सिरसपुर, ज्वालापुरी, मादीपुर, हस्तसाल (विकासपुरी) के साथ-साथ द्वारका सेक्टर-9 स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल और 6836 आईसीयू बेड्स की क्षमता के साथ बनाए जा रहे 7 नए सेमी-पर्मानेंट अस्पतालों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.

केजरीवाल सरकार द्वारा ज्वालापुरी में 1164 बेड्स की क्षमता के साथ 11 मंजिला एक अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण करवाया जा रहा है. साथ ही इस बिल्डिंग में दो मंजिला बेसमेंट भी है. अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल का निर्माण कार्य लगभग आधा पूरा हो चुका है. 2024 के शुरुआती महीनों में ये अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा.

सरकार द्वारा सिरसपुर, मादीपुर और हस्तसाल (विकासपुरी) में प्रत्येक में 691 बेड्स की क्षमता वाले 10 मंजिला अस्पताल बना रही है. मादीपुर अस्पताल का भी 50% कार्य पूरा हो चुका है. हस्तसाल में भी अस्पताल बनाने का काम तेजी से चल रहा है. इन तीनों अस्पतालों का निर्माण कार्य 2023 तक पूरा हो जाएगा. इन सभी अस्पतालों में भी दो मंजिला बेसमेंट भी है.

द्वारका सेक्टर-9 स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में सरकार 1241 बेड्स की क्षमता के साथ तीन हॉस्पिटल ब्लॉक्स का निर्माण करवा रही है. यहां नौ मंजिला वार्ड ब्लॉक, छह मंजिला ओपीडी और छह मंजिला इमरजेंसी ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है. यहां तीनों ब्लॉक में दो मंजिला बेसमेंट भी है. उल्लेखनीय है कि इस अस्पताल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है जो इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, चार हजार तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

कोरोना जैसी महामारियों के साथ-साथ क्रिटिकल केसों से लड़ने के लिए केजरीवाल सरकार 6836 आईसीयू बेड्स की क्षमता वाले 7 सेमी-परमानेंट अस्पताल तैयार कर रही है. इस प्रोजेक्ट के तहत सरकार शालीमार बाग में 1430 बेड्स की क्षमता वाला चार मंजिला अस्पताल, किराड़ी में 458 बेड्स की क्षमता वाले 5 मंजिला अस्पताल, सुल्तानपुरी में 527 बेड्स की क्षमता वाले चार मंजिला अस्पताल, जीटीबी काम्प्लेक्स में 1912 बेड्स की क्षमता वाले पांच मंजिला अस्पताल, गीता कॉलोनी में चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में 596 बेड्स की क्षमता वाले पांच मंजिला अस्पताल, सरिता विहार में 336 बेड्स की क्षमता वाले पांच मंजिला अस्पताल और रघुवीर नगर में 1577 बेड्स की क्षमता वाले चार मंजिला अस्पताल का निर्माण कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि इन सभी जगहों पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और जल्द ही ये सभी आईसीयू अस्पताल बनकर तैयार हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.