नई दिल्ली: केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से वैक्सीनेशन के दोनों आयु वर्ग को मिलाकर एक कर दिया गया है, जिसके अनुसार अब वैक्सीन की सप्लाई भी की जा रही है. दिल्ली को केंद्र की तरफ से 53,970 डोज कोविशील्ड की नई सप्लाई मिली है. इसके बाद दिल्ली में कोविशील्ड का स्टॉक बढ़कर 13 दिन का हो चुका है, लेकिन को-वैक्सीन का स्टॉक सिर्फ 2 दिन का ही बचा हुआ है.
कल 65 हजार को लगी दूसरी डोज
बता दें कि कल तक इन दोनों आयु वर्ग का वैक्सीन स्टॉक (Vaccine Stock) अलग-अलग था. वैक्सीन सेंटर भी अलग-अलग थे, लेकिन अब दोनों को एक कर दिया गया है. बुधवार शाम वैक्सीनेशन बुलेटिन (Vaccination Bulletin) जारी करते हुए आम आदमी पार्टी नेता आतिशी (Aam Aadmi Party leader Atishi) ने बताया कि कल पूरी दिल्ली में 84,539 लोगों को वैक्सीन दी गई. 65,961 को पहली डोज और 18,578 को दूसरी डोज लगाई गई है.
यह भी पढ़ें:-फ्री वैक्सीनेशन भाजपा का जुमला है : डेरेक ओ ब्रायन
केंद्र से सप्लाई जारी रखने की अपील
आतिशी ने कहा कि जब-जब युवाओं के लिए वैक्सीन उपलब्ध होती है. वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ जाती है. कल जितने लोगों को वैक्सीन दी गई, उनमें बड़ी संख्या 18+ की रही. आतिशी ने बताया कि दिल्ली में 16 लाख से ज्यादा ऐसे लोग हैं, जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. हालांकि उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि दिल्ली को वैक्सीन की सप्लाई जारी रखी जाए.
यह भी पढ़ें:-दिल्ली में बंद हुआ 18+ का फ्री वैक्सीनेशन, आतिशी ने की जल्द सप्लाई की अपील
दिल्ली में अभी 9.76 लाख डोज वैक्सीन
बता दें कि दिल्ली को अब तक कुल 73,15,100 डोज वैक्सीन मिल चुकी है. इसमें को-वैक्सीन के 20,05,650 और कोविशील्ड के 53,09,450 डोज शामिल हैं. उपलब्धता की बात करें, तो अभी कुल 9,76,000 डोज का स्टॉक बचा है. इस स्टॉक में को-वैक्सीन के 60 हजार डोज और कोविशील्ड के 9,10,000 डोज शामिल हैं.