नई दिल्ली: एक तो कोरोना उसके बाद बारिश ने दिल्ली वासियों की कमर तोड़ कर रख दी है. दिल्ली में हुई दो दिन की बारिश ने पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त करके रख दिया है. बारिश के चलते दो दिन बाद गाजीपुर मंडी खुली है, लेकिन मंडी में खरीददार कम आ रहे हैं. जिससे सब्जी विक्रेताओं में निराशा है.
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बारिश के बाद फैली गंदगी और कीचड़ के चलते लोग मंडी आने से कतरा रहे हैं. जिससे मंडी का हाल बुरा है. सब्जियों की बिक्री नहीं हो रही है जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. बिक्री कम होने से दुकानदारी बिल्कुल ठप पड़ी है.
ये भी पढ़ें: Delhi Petrol-Diesel Price: 12 वें दिन भी पेट्रोल के दाम स्थिर, जानें क्या हैं दाम
आपको बता दें कि, बुधवार और गुरुवार को हुआ मूसलाधार बारिश ने दिल्ली के लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी है. जगह-जगह जल भराव और बारिश के चलते फैले गंदगी से लोग खासे परेशान हैं.