नई दिल्ली: दिल्ली के वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पेश बजट में ‘दिल्ली फिल्म पॉलिसी’ का जिक्र किया गया है, जिसके तहत दिल्ली के पर्यटन को बढ़ावा देने और दुनिया में दिल्ली ब्रांड को स्थापित करने के लिए सरकार ने सिंगल विंडो फिल्म पॉलिसी बनाने ऐलान किया है. इस पॉलिसी के तहत complete single window clearance होगा, साथ ही ई-पेमेंट के जरिए ही सारा काम होगा.
सरकार फिल्म पॉलिसी के तहत E-film clearance नाम से एक पोर्टल लांच करने जा रही है, जहां पर 25 एजेंसीज को यहां पर लाया गया है, जिससे एक जगह पर ही सारी एनओसी मिल सकेगी. फ़िल्म एडवाइजरी बोर्ड की स्थापना होगी. दिल्ली का अपना इंटरनॅशनल फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा.
बता दें कि फिल्म शूटिंग के लिए दिल्ली में कई फेमस जगहें मौजूद है, इनमें कुतुब मीनार, चांदनी चौक, इंडिया गेट, हुमायूं का मकबरा, हजरत निजामुद्दीन दरगाह, अग्रसेन की बावली, लाल किला सहित अन्य एतिहासिक इमारते और खूबसूरत जगहें शामिल हैं.