नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा का चुनावी बिगुल बज चुका है. आठ फरवरी को चुनाव होने हैं और 11 फरवरी को नतीजे भी सामने आ जाएंगे. लेकिन दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को अपने 54 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इन 54 उम्मीदवारों की लिस्ट में 10 महिलाएं शामिल हैं .गौर करने वाली बात यह है कि संगम विहार से कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद और कालकाजी विधानसभा से अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की बेटी शिवानी चोपड़ा को टिकट दिया गया है.
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सेंट्रल इलेक्शन कमिटी की ओर से यह लिस्ट जारी की गई है. जिसमें 10 महिलाओं को भी टिकट दिया गया है.10 उम्मीदवारों की बात करें तो चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र से अलका लांबा, तिमारपुर से अमर लता सांगवान, मॉडल टाउन से आकांक्षा ओला, जनकपुरी से राधिका खेड़ा, मालवीय नगर से नीतू वर्मा, आरके पुरम से प्रियंका सिंह, संगम विहार से पूनम आजाद, कालकाजी से एडवोकेट शिवानी चोपड़ा, बाबरपुर से अवनिक्षा पार्टी जैन, पटेल नगर से कृष्णा तीरथ को टिकट दिया गया.
कीर्ति आजाद और सुभाष चोपड़ा के परिवार को भी मिला टिकट
गौर करने वाली बात यह है कि 10 महिला उम्मीदवारों में 2 महिला उम्मीदवार बेहद खास हैं और दोनों ही ऐसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं, जो कि दिल्ली की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण रोल अदा करेंगे. बता दें कि संगम विहार विधानसभा क्षेत्र से कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद को टिकट दिया गया है, तो वहीं दूसरी ओर कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की बेटी शिवानी चोपड़ा चुनावी मैदान में उतरेंगी.
फिलहाल देखने वाली बात होगी कि 54 उम्मीदवारों की लिस्ट में 10 महिला उम्मीदवारों पर कांग्रेस जो भरोसा जताया है, वह आगामी विधानसभा चुनाव में कितना सफल साबित हो पाता है.