नई दिल्ली: द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने अलग अलग गैंग के 3 शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है, जो बड़े क्रिमिनल गैंग के एक्टिव मेम्बर हैं. इनके पास से सोफिस्टिकेटेड पिस्टल, दो कंट्री मेड पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. (Delhi police arrested 3 vicious shooter)
डीसीपी एम हर्षवर्धन के अनुसार, गिरफ्तार मुख्य शूटर की पहचान देवेंद्र के रूप में हुई है. यह नवीन खाती गैंग का मेन शूटर बताया जा रहा है, इसके अलावा गिरफ्तार शूटर में बिजेंदर शामिल है, जो नीतू दाबोदिया गैंग का एसोसिएट रह चुका है. तीसरे गिरफ्तार बदमाश की पहचान नरेंद्र उर्फ देवेंद्र के रूप में हुई है, जो पानीपत हरियाणा का रहने वाला है.
डीसीपी के अनुसार, एसीपी राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर उमेश, अनिल, महेश, हेड कांस्टेबल कुलभूषण, संदीप और देव कुमार की टीम ने इस तीनों शातिर क्रिमनल को पकड़ने में कामयाबी पाई है.
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज, लोकल इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलांस का भी सहारा लिया और फिर छानबीन पर इनके बारे में पुलिस को पता चला कि देवेंद्र उर्फ शूटर अपने दो और साथियों के साथ बाबा हरिदास नगर इलाके में हथियार के साथ आने वाला है. पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर उस इलाके में ट्रैप लगाया और फिर इन तीनों को काफी मशक्कत के बाद दबोचने में कामयाबी पाई. तलाशी में इनके पास से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए.
ये भी पढ़ें: आईजीआई एयरपोर्ट पर दिल्ली कस्टम की बड़ी कार्रवाई, 91 लाख की दवाइयों के साथ तस्कर गिरफ्तार
तीनो आरोपियों के खिलाफ बाबा हरिदास नगर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस आगे की छानबीन में लग गई है. इसके अलावा पुलिस की टीम इन तीनों शार्प शूटरों से पूछताछ के आधार पर यह भी पता लगाने में लगी हुई है कि इन लोगों ने दिल्ली और हरियाणा में और कहां-कहां पर कितनी हत्या और लूट की सनसनी वारदात को अंजाम दिया हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप