नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे के अंतराल में कोरोना वायरस के 25 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान यहां कुल 2 लोगों ने महामारी के चलते अपनी जान गंवाई है. दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट अब तक सबसे कम 0.04 फीसदी हो गया है.
दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 1437217 तक पहुंच गया है. इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 448 है. वहीं, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कुल 69160 टेस्ट किए गए हैं.
ये भी पढ़ें : Delhi Corona : 24 घंटे में कोरोना वायरस के 38 नए मामले, 4 की मौत
मौजूदा समय में दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 234 है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कुल 137955 लोगों को वैक्सीन लगी है. दिल्ली में अब तक कुल 33 लाख 91278 लोगों को दूसरी डोज़ लग चुकी है. बता दें कि सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 27 नए मामले दर्ज किए गए थे. इस दौरान महामारी से किसी भी व्यक्ति की मौत दर्ज नहीं की गई थी. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.07 फीसदी दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें : ऑक्सीजन डेथ ऑडिट कमेटी बनाने की दिशा में केजरीवाल सरकार ने दोबारा शुरू की पहल