नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 के साथ ओमीक्रोन के मामले भी बढ़ रहे हैं. अब ओमीक्रोन के दिल्ली में 52 केस हो गए हैं. यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी. उन्होंने कहा कि सिर्फ तीन कम्युनिटी बाकी अन्य सभी के जो लोग विदेश से आए हैं वो ओमीक्रोन संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही कहा कि 52 में से 18 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.
वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने (total case of omicron in delhi ) कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कल 54 केस बताए गए थे उनमें दो गलत है वह दो केस गाजियाबाद के थे दिल्ली में 52 केस ही थे. दिल्ली और केंद्र डाटा में आ रहे अंतर को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र और (delhi omicron case daily ) राज्य दोनों के लैब में टेस्ट किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र की ओर से रिपोर्ट नहीं आती है वह हम कैसे बता सकते हैं. साथ ही कहा कि अब दिल्ली में जो भी केस आ रहे हैं आज से सभी सैंपल का जिनोम सीक्वेंसिंग किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के पास लगभग 200 टेस्ट करने की क्षमता है सेंटर के पास इससे ज्यादा की है.
ये भी पढ़ें: पश्चिम दिल्ली में ओमीक्रोन की दस्तक, विकासपुरी के बाद हरि नगर में मिला संक्रमित युवक
वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (delhi omicron case ) ने कहा कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है. लेकिन हम सभी को कोविड-19 नियमों का पालन करना पड़ेगा तभी इस संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि नए वर्ष के जश्न के मौके पर भीड़ अधिक होती है इस पर सख्ती बरती जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप