नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 के मामले अब लगातार धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 804 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 1.50 फ़ीसदी दर्ज की गई है. इस दौरान 12 लोगों की जान चली गई है. वहीं राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में 1,197 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.
बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 804 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 1.50 फ़ीसदी दर्ज की गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या अब 3,926 हो गई है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में 12 मरीजों की कोविड-19 से जान गई है जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 26,072 पहुंच गया है. वहीं 2,590 मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में है. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 528 मरीज भर्ती हैं. जिसमें 206 मरीज आईसीयू, 45 वेंटीलेटर और 127 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
पढ़ें: दिल्ली में कल से खुलेंगे नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल, बच्चों में खुशी, अभिभावकों के मन में डर
बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 53,719 टेस्ट किए गए हैं जिसमें 45,743 आरटी पीसीआर और 7976 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या 16,997 हो गई है.