नई दिल्ली: कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति अब पटरी पर लौट रही है. हालांकि कोरोना संक्रमण दर (Corona infection rate) में बीते दिन की तुलना में मामूली बढ़ोतरी हुई है. यह दर बीते दिन के 0.2 फीसदी से बढ़कर 0.22 फीसदी हो गई है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 0.17 फीसदी है. गौर करने वाली बात यह है कि रिकवरी दर (Corona recovery rate) में बीते लगातार एक हफ्ते से बढ़ोतरी दिख रही है. आज यह दर 26 फरवरी के बाद से अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है.
आज सामने आए 165 नए कोरोना केस
आज यह दर 98.09 फीसदी पर पहुंच गई है जो 26 फरवरी को 98.1 फीसदी थी. कोरोना टेस्ट का आंकड़ा आज थोड़ा कम हुआ है. बीते दिन के 77,542 के मुकाबले आज 76,480 टेस्ट हुए हैं और 165 नए मामले सामने आए हैं. अब दिल्ली में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 14,32,033 हो गया है. वहीं बीते 24 घंटे के दौरान 14 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह संख्या 10 मौत थी.
1.74 फीसदी हुई कोरोना मृत्यु दर
आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा अब 24,900 हो गया है. वहीं, कोरोना से मौत की दर अभी 1.74 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 260 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 14,04,688 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बीते दिन की तुलना में आज बड़ी कमी आई है. यह आंकड़ा आज ढाई हज़ार के से भी नीचे आ गया है.
ये भी पढ़ें- सार्वजनिक स्थलों और बाजारों में लोग नहीं पहन रहे हैं मास्क, हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान
24 घंटे में हुए 76 हजार कोरोना टेस्ट
अभी दिल्ली में कुल 2445 सक्रिय कोरोना मरीज हैं. यह आंकड़ा 15 मार्च के बाद से सबसे कम है. 15 मार्च को यह संख्या 2321 थी. वहीं होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा घटकर 698 पर आ गया है. कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घंटे में 76,480 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 53,724 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 22,756 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा दो करोड़ को पारकर 2,06,26,314 हो गया है.