नई दिल्लीः कोरोना काल में लंबे समय तक घरों में कैद लोग, जो बाहरी दुनिया से बिल्कुल अलग-थलग पड़ गए थे. अब बाहर निकलने लगे हैं और मौज मस्ती के पल का भरपूर आनंद उठा रहे हैं. इन दिनों दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में बड़ी संख्या में लोग घूमने आ रहे हैं. इनमें कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में दिल्ली के बाहर के भी लोग भी परिवार के साथ आ रहे हैं और कोरोना काल की उदासी भरे दिनों को भुलाकर मस्ती कर रहे हैं. सेंट्रल पार्क का खास आकर्षण आदमकद आकार के बने तीन दिल हैं, जिन्हें बेहद खूबसूरती के साथ बनाया गया है.
सेंट्रल पार्क का खास आकर्षण बड़े आकार के बने तीन दिल हैं. यहां युवा खुद को सेल्फी लेने से नहीं रोक पाते हैं. प्रेमी जोड़े या पति पत्नी के लिए यह जगह विशेष है. यहां आकर खुद को कैमरों में कैद कर यहां की यादों को हमेशा के लिए संजो रहे हैं. बिहार से दिल्ली आए रमन ने बताया कि कोरोना काल में लगभग डेढ़ साल से लोग घरों में कैद थे. ना कोई मस्ती ना कोई एडवेंचर ना कोई रोमांच, लेकिन सेंट्रल पार्क में आकर ऐसा लग रहा है कि सारा रोमांच वापस आ गया है.
बड़े आकार के बने तीन दिल ने पूरे माहौल को रोमांटिक बना दिया है. इसने यहां आने वाले सबका दिल जीत लिया है. वहीं, दिल्ली के शाहदरा से आये मोहम्मद इम्तियाज ने बताया कि कनॉट प्लेस का सेंट्रल पार्क बहुत खूबसूरत है. यहां लगे तीन खूबसूरत दिल ने सबका मन जीत लिया है. हर कोई इसके आस पास आकर खुद को कैमरों में कैद कर लेना चाहता है.
बता दें कि कनॉट प्लेस का सेंट्रल पार्क बहुत खूबसूरत तरीके से बनाया गया है, जहां सुबह और शाम बड़ी संख्या में लोग क्वालिटी समय बिताने आते हैं. ज्यादातर लोग या तो परिवार के साथ या जोड़े में आते हैं. एक अनुमान के मुताबिक, सेंट्रल पार्क में आम दिनों में 20-30 हजार लोग हर रोज आते हैं. वहीं, अगर मौका कोई खास हो तो यह संख्या 50 हजार के भी पार पहुंच जाती है.