नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार इन दिनों अपने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत आई लव यू केजरीवाल कैंपेन चला रही है. आपको राजधानी दिल्ली के कई ऑटो पर ऐसे स्लोगन देखने को मिलेंगे, लेकिन दिल्ली कांग्रेस कमेटी इस स्लोगन के विपरीत नये स्लोगन के जरिए आम आदमी पार्टी को मात देने की कोशिश कर रही है.
'आई लव यू केजरीवाल' का जवाब देगी कांग्रेस
दरअसल, बुधवार को ऑटो-टैक्सी यूनियन के कई कर्मचारी दिल्ली कांग्रेस कमेटी के दफ्तर पर मिलने के लिए पहुंचे. इस दरमियान दिल्ली कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दोहरा व्यवहार किया है. उससे उनकी रोजी-रोटी भी अब ठीक से नहीं चलती.
इसलिए डीपीसीसी ऑटो चालकों के साथ मिलकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ कैंपन चलाएगी. उन्होंने बताया कि ऑटो चालक अपने ऑटो के पीछे 'आई लव यू केजरीवाल' की जगह अब 'AAP का फर्जीवाड़ा, कांग्रेस दोबारा' का स्लोगन लिखकर राजधानी में घूमेंगे.
उन्होंने ये भी बताया कि इस कैंपेन के साथ-साथ केजरीवाल सरकार को ऑटो चालकों के साथ कई मुद्दों को लेकर घेरने की तैयारी की जा रही है. इस पर विरोध प्रदर्शन भी किए जाएंगे. जिससे कि ऑटो चालकों को न्याय मिल सके.
'कांग्रेस पार्टी केजरीवाल के खिलाफ हल्ला बोलेगी'
दिल्ली कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश का कहना है कि केजरीवाल सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में बिजली, पानी, परिवहन सहित कई जरूरतों पर ध्यान ना देकर सिर्फ वाह वाही लूटने का प्रयास किया है.
उनका ये भी कहना है कि जिस तरीके से आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए नई-नई घोषणा कर रहे हैं. वो सिर्फ दिखावटी है. इस बाबत कांग्रेस पार्टी केजरीवाल के खिलाफ हल्ला बोलेगी.