ETV Bharat / city

कांग्रेस छोड़ने वाले नेता और कार्यकर्ता छह साल के लिए पार्टी से हाेंगे निष्कासित

author img

By

Published : Feb 9, 2022, 8:25 PM IST

दिल्ली नगर निगम चुनाव से पूर्व कांग्रेस छोड़कर गये नेताओं और कार्यकर्ताओं काे छह साल के लिए निष्कासित करने की सिफारिश दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की अनुशासनात्मक कमेटी के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र नाथ ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार से सिफारिश की है.

चौधरी अनिल कुमार
चौधरी अनिल कुमार

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर दूसरी पार्टियों में शामिल हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं काे पार्टी छह साल के लिए निष्कासित करेगी. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की अनुशासनात्मक कमेटी के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र नाथ ने अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार से सिफारिश की है.


डॉ. नरेन्द्र नाथ ने कहा कि कमेटी के सभी सदस्यों के साथ विचार विमर्श करने के बाद सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि दूसरी पार्टियों में शामिल होने वाले सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित किया जाए. डॉ. नरेन्द्र नाथ ने कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा है जिसमें अनुशासन सर्वोपरी है. इसका निष्ठापूर्वक पालन करना कांग्रेस के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है.

इसे भी पढ़ेंः हिजाब विवाद पर बोलीं प्रियंका गांधी, बिकनी, घूंघट, जींस या हिजाब, महिलाओं को है कपड़े चुनने का अधिकार


डॉ. नरेन्द्र नाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस बार उन्हीं कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने की तरजीह देगी जिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निष्ठा के साथ कांग्रेस पार्टी के लिए काम करने के साथ-साथ ही आम आदमी पार्टी और भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शनों में बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी निभाई है. उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के संकट के समय में जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी.


डॉ. नरेन्द्र नाथ ने कहा कि पार्टी छोड़ चुके कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता जो चुनाव के समय टिकट की अपेक्षा रखने के लिए पार्टी में आना चाहते हैं उन्हें पहले पार्टी में आवेदन कर पार्टी शामिल होना पड़ेगा. पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद ही उनके चुनाव लड़ने के दावे पर विचार किया जा सकता है.

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर दूसरी पार्टियों में शामिल हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं काे पार्टी छह साल के लिए निष्कासित करेगी. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की अनुशासनात्मक कमेटी के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र नाथ ने अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार से सिफारिश की है.


डॉ. नरेन्द्र नाथ ने कहा कि कमेटी के सभी सदस्यों के साथ विचार विमर्श करने के बाद सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि दूसरी पार्टियों में शामिल होने वाले सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित किया जाए. डॉ. नरेन्द्र नाथ ने कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा है जिसमें अनुशासन सर्वोपरी है. इसका निष्ठापूर्वक पालन करना कांग्रेस के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है.

इसे भी पढ़ेंः हिजाब विवाद पर बोलीं प्रियंका गांधी, बिकनी, घूंघट, जींस या हिजाब, महिलाओं को है कपड़े चुनने का अधिकार


डॉ. नरेन्द्र नाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस बार उन्हीं कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने की तरजीह देगी जिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निष्ठा के साथ कांग्रेस पार्टी के लिए काम करने के साथ-साथ ही आम आदमी पार्टी और भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शनों में बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी निभाई है. उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के संकट के समय में जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी.


डॉ. नरेन्द्र नाथ ने कहा कि पार्टी छोड़ चुके कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता जो चुनाव के समय टिकट की अपेक्षा रखने के लिए पार्टी में आना चाहते हैं उन्हें पहले पार्टी में आवेदन कर पार्टी शामिल होना पड़ेगा. पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद ही उनके चुनाव लड़ने के दावे पर विचार किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.