ETV Bharat / city

हम भ्रष्टाचार को देश के साथ गद्दारी मानते हैं: अरविंद केजरीवाल

author img

By

Published : May 31, 2022, 7:01 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को केंद्र सरकार ने गिरफ्तार किया है. मैंने सत्येंद्र जैन के मामले के सारे कागज़ात देखे हैं, केस फर्जी है. हम कट्टर ईमानदार और देशभक्त हैं, हम लोग भ्रष्टाचार को देश के साथ गद्दारी मानते हैं.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को केंद्र सरकार ने गिरफ्तार किया है. यह बात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कही. उन्होंने कहा इससे पूरे मामले के कागजात मैंने देखे हैं. यह मामला फर्जी है. आम आदमी पार्टी कट्टर इमानदार और देशभक्तों की पार्टी है. हम भ्रष्टाचार को देश के साथ गद्दारी मानते हैं सर कटा सकते हैं. लेकिन भ्रष्टाचार देश के साथ कभी नहीं कर सकते हैं. कुछ दिन पहले पूरे देश ने देखा कि किस तरीके से पंजाब में हमने एक मंत्री को खुद-ब-खुद बर्खास्त कर जेल भेज दिया हैं. उन्होंने कहा कि किसी को भ्रष्टाचार का पता नहीं चला, न ही मीडिया या विपक्ष को किसी को नहीं पता चला. चाहते तो इस मामले को दबा सकते थे. लेकिन ऐसा नहीं किया हम देश के साथ गद्दारी नहीं कर सकते. हम अपनी आत्मा के साथ सौदा नहीं कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वर्ष 2015 में भी इस तरीके से एक वाक्य देखने को मिला था. उस दौरान हमने अपने खाद्य मंत्री को बर्खास्त कर सीबीआई को सौंप दिया था. चाहते तो इस मामले को भी दबा सकते थे. लेकिन ऐसा नहीं किया देश तो क्या पूरी दुनिया ने राजनीति में इस तरह की ईमानदारी नहीं देखी है. जिस दिन हमारे मंत्री को हमने जेल भेजा बहुत लोगों ने फोन किया. लोग भावुक हुए कहने लगे कि अपने जीवन में ऐसी ईमानदारी नहीं देखी.

मैंने सत्येंद्र जैन के मामले के सारे कागज़ात देखे हैं, केस फर्जी है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन के मैंने खुद कागज देखे है. मैं पढ़ा लिखा आदमी हूं थोड़ी बहुत समझ है. सत्येंद्र जैन के ऊपर लगाया गया मामला पूरी तरीके से फर्जी है. उन्हें राजनीति के कारण गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक फ़ीसदी की सच्चाई होती तो खुद ही सख्त कदम उठा चुका होता. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कई विधायकों पर केस किए गए सभी छूट कर आ गए. आखिर में तो सच्चाई की जीत होती है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझ पर भी कई केस किए. लेकिन कुछ नहीं मिला अंत में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी छूट जाएंगे. आम आदमी पार्टी शहीदे आजम भगत सिंह के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी है. समाज के लिए जेल जाना दोष नहीं होता यह आभूषण होता है.




ये भी पढ़ें : सत्येंद्र जैन को फंसाया जा रहा है, वह गुनहगार होते तो मैं खुद ही निकाल देता - अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता समझता है कि पार्टी में रहना है तो हमेशा जेल जाने के लिए तैयार रहना होगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन बहुत ईमानदार और साहसी है. जेल उनको मजबूत और इमानदार बनाएगी. मैं समझ सकता हूं कि इस समय उनके परिवार पर क्या बीत रही होगी. साथ ही कहा कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पूरे देश को सवास्थ्य का बेहतरीन मॉडल मोहल्ला क्लीनिक दिया है, जिस तरीके से उन्होंने बतौर स्वास्थ्य मंत्री काम किया है पूरी दिल्ली की दुआएं उनके साथ हैं भगवान उनके साथ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को केंद्र सरकार ने गिरफ्तार किया है. यह बात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कही. उन्होंने कहा इससे पूरे मामले के कागजात मैंने देखे हैं. यह मामला फर्जी है. आम आदमी पार्टी कट्टर इमानदार और देशभक्तों की पार्टी है. हम भ्रष्टाचार को देश के साथ गद्दारी मानते हैं सर कटा सकते हैं. लेकिन भ्रष्टाचार देश के साथ कभी नहीं कर सकते हैं. कुछ दिन पहले पूरे देश ने देखा कि किस तरीके से पंजाब में हमने एक मंत्री को खुद-ब-खुद बर्खास्त कर जेल भेज दिया हैं. उन्होंने कहा कि किसी को भ्रष्टाचार का पता नहीं चला, न ही मीडिया या विपक्ष को किसी को नहीं पता चला. चाहते तो इस मामले को दबा सकते थे. लेकिन ऐसा नहीं किया हम देश के साथ गद्दारी नहीं कर सकते. हम अपनी आत्मा के साथ सौदा नहीं कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वर्ष 2015 में भी इस तरीके से एक वाक्य देखने को मिला था. उस दौरान हमने अपने खाद्य मंत्री को बर्खास्त कर सीबीआई को सौंप दिया था. चाहते तो इस मामले को भी दबा सकते थे. लेकिन ऐसा नहीं किया देश तो क्या पूरी दुनिया ने राजनीति में इस तरह की ईमानदारी नहीं देखी है. जिस दिन हमारे मंत्री को हमने जेल भेजा बहुत लोगों ने फोन किया. लोग भावुक हुए कहने लगे कि अपने जीवन में ऐसी ईमानदारी नहीं देखी.

मैंने सत्येंद्र जैन के मामले के सारे कागज़ात देखे हैं, केस फर्जी है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन के मैंने खुद कागज देखे है. मैं पढ़ा लिखा आदमी हूं थोड़ी बहुत समझ है. सत्येंद्र जैन के ऊपर लगाया गया मामला पूरी तरीके से फर्जी है. उन्हें राजनीति के कारण गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक फ़ीसदी की सच्चाई होती तो खुद ही सख्त कदम उठा चुका होता. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कई विधायकों पर केस किए गए सभी छूट कर आ गए. आखिर में तो सच्चाई की जीत होती है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझ पर भी कई केस किए. लेकिन कुछ नहीं मिला अंत में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी छूट जाएंगे. आम आदमी पार्टी शहीदे आजम भगत सिंह के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी है. समाज के लिए जेल जाना दोष नहीं होता यह आभूषण होता है.




ये भी पढ़ें : सत्येंद्र जैन को फंसाया जा रहा है, वह गुनहगार होते तो मैं खुद ही निकाल देता - अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता समझता है कि पार्टी में रहना है तो हमेशा जेल जाने के लिए तैयार रहना होगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन बहुत ईमानदार और साहसी है. जेल उनको मजबूत और इमानदार बनाएगी. मैं समझ सकता हूं कि इस समय उनके परिवार पर क्या बीत रही होगी. साथ ही कहा कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पूरे देश को सवास्थ्य का बेहतरीन मॉडल मोहल्ला क्लीनिक दिया है, जिस तरीके से उन्होंने बतौर स्वास्थ्य मंत्री काम किया है पूरी दिल्ली की दुआएं उनके साथ हैं भगवान उनके साथ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.