नई दिल्ली: बीते दिन तक दिल्ली में कोरोना प्रोटोकॉल और संक्रमण के खतरे का हवाला देते हुए छठ के सार्वजनिक आयोजन के लिए मना करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल से छठ समारोह के सार्वजनिक आयोजन की इजाज़त मांगी है. ये पत्र तब आया है जब बीते दिन भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर हिंदुओं की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया था. उन्होंने छठ के आयोजन की इजाज़त को लेकर भाजपा के अन्य नेताओं के साथ प्रदर्शन भी किया था.
गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को लिखे पत्र में कहा कि दिल्ली के लोग बड़ी ही आस्था के साथ हर साल छठ पूजा मनाते हैं. यह त्यौहार हमारी वैदिक आर्य संस्कृति का एक अहम हिस्सा है. दिल्ली में पिछले तीन महीनों से कोविड-19 नियंत्रण में है. मेरा विचार है कि कोविड-19 कॉल का पूरा ध्यान रखते हुए छठ पूजा मनाने की अनुमति देनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-दिल्ली सरकार के फैसले के खिलाफ बीजेपी सासंद मनोज तिवारी की 'छठ यात्रा'
पत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों का हवाला देते हुए कहा है कि वहां पर भी सुरक्षा के उचित प्रतिबंधों के साथ छठ पूजा मनाने की अनुमति दी गई है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को यथाशीघ्र दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) की बैठक बुलाकर छठ पूजा समारोह के आयोजन की अनुमति देनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-सियासतदाराें ने छठ काे बनाया मुद्दा, कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना !
गौरतलब है कि इससे पहले डीडीएमए ने छठ के सार्वजनिक आयोजनों पर ने रोक लगाई थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना था कि कोरोना फैलने का सबसे अधिक खतरा पानी से ही होता है. उनका कहना था कि सभी दिल्लीवासियों को कहना चाहते हैं कि छठ पूजा में लोगों को पानी में उतरना पड़ता है. अर्ध्य देने के लिए शाम को भी उतरते हैं और सुबह भी उतरते हैं. पानी में, जब उतरेंगे एक भी आदमी को कोरोना हुआ, वह सारा पानी कोरोना से संक्रमित हो जाएगा. जितने लोग वहां हैं, उन सब लोगों को करोना होने का खतरा हो जाएगा. वे खुद चाहते हैं कि जिंदगी सामान्य पटरी पर लौटें. वे खुद चाहते हैं कि लोग बड़ी धूम-धाम से छठ पूजा मनाएं, लेकिन मजबूरी है कि इतनी बड़ी महामारी से हम लोग जूझ रहे हैं. सारा देश जूझ रहा है. हम सब लोग जूझ रहे हैं. हम नहीं चाहते किसी भी तरह से लोग कोरोना से पीड़ित हो. बड़ी मुश्किल से हम लोगों ने वेब झेला है. पिछले वेब से बहुत लोगों की मौत हो गई थी. हम नहीं चाहते कि किसी दूसरे को करोना हो. ऐसे में इस आयोजन की इजाजत नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें-गांधीगीरी : छठ घाट पर कैंडल जला कर छठ पूजा पर लगी रोक का जताया विराेध
हालांकि, इसके बाद से ही भारतीय जनता पार्टी दिल्ली सरकार पर लगातार हमलावर थी. भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता समेत दिल्ली भाजपा के अन्य नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर प्रदर्शन किया था, जिसमें भाजपा सांसद मनोज तिवारी को चोट भी लगी थी. बीते दिन मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर छठ मनाने की मंजूरी देने की बात कही थी. साथ ही भाजपा ने मंजूरी नहीं मिलने के बावजूद आयोजन करने की चेतावनी दी थी.