ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 8:28 AM IST

Updated : Jan 4, 2022, 11:38 AM IST

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है.

केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव
केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है. केजरीवाल आइसोलेशन में चले गए हैं. उन्होंने अपने संपर्क में आने वालों से टेस्ट कराने की अपील की है.

केजरीवाल का ट्वीट
केजरीवाल का ट्वीट

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में केवल हल्के लक्षण हैं. कोविड का सीएम तक पहुंचना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन लोगों में फैलना चिंता का विषय है. हमें बेहद सतर्क रहने की जरूरत है.

सीएम केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन का बयान
सीएम केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन का बयान

केजरीवाल ने कल देहरादून में की थी रैली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को उत्तराखंड में रैली की थी. देहरादून के परेड ग्राउंड में उनकी रैली में भारी भीड़ उमड़ी थी. आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल की देहरादून रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की देहरादून रैली की टक्कर का बता रही है.

कितने हुए होंगे संक्रमित ?: अरविंद केजरीवाल सोमवार को दिल्ली से देहरादून पहुंचे थे. केजरीवाल ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड किया था. यहां सिक्योरिटी समेत अनेक लोग उनके संपर्क में आए होंगे. जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अरविंद केजरीवाल देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस गए थे. बीजापुर गेस्ट हाउस में अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की मीटिंग ली थी.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल का बड़ा ऐलान, पूर्व सैनिकों को देंगे सरकारी नौकरी, शहादत पर परिवार को मिलेंगे 1 करोड़

मीटिंग के बाद केजरीवाल की रैली हुई थी: बीजापुर गेस्ट हाउस में पार्टी की मीटिंग लेने के बाद अरविंद केजरीवाल देहरादून के परेड ग्राउंड पहुंचे थे. देहरादून के परेड ग्राउंड में अरविंद केजरीवाल की रैली थी. केजरीवाल ने यहां रैली को संबोधित किया था.

नई दिल्ली: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है. केजरीवाल आइसोलेशन में चले गए हैं. उन्होंने अपने संपर्क में आने वालों से टेस्ट कराने की अपील की है.

केजरीवाल का ट्वीट
केजरीवाल का ट्वीट

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में केवल हल्के लक्षण हैं. कोविड का सीएम तक पहुंचना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन लोगों में फैलना चिंता का विषय है. हमें बेहद सतर्क रहने की जरूरत है.

सीएम केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन का बयान
सीएम केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन का बयान

केजरीवाल ने कल देहरादून में की थी रैली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को उत्तराखंड में रैली की थी. देहरादून के परेड ग्राउंड में उनकी रैली में भारी भीड़ उमड़ी थी. आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल की देहरादून रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की देहरादून रैली की टक्कर का बता रही है.

कितने हुए होंगे संक्रमित ?: अरविंद केजरीवाल सोमवार को दिल्ली से देहरादून पहुंचे थे. केजरीवाल ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड किया था. यहां सिक्योरिटी समेत अनेक लोग उनके संपर्क में आए होंगे. जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अरविंद केजरीवाल देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस गए थे. बीजापुर गेस्ट हाउस में अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की मीटिंग ली थी.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल का बड़ा ऐलान, पूर्व सैनिकों को देंगे सरकारी नौकरी, शहादत पर परिवार को मिलेंगे 1 करोड़

मीटिंग के बाद केजरीवाल की रैली हुई थी: बीजापुर गेस्ट हाउस में पार्टी की मीटिंग लेने के बाद अरविंद केजरीवाल देहरादून के परेड ग्राउंड पहुंचे थे. देहरादून के परेड ग्राउंड में अरविंद केजरीवाल की रैली थी. केजरीवाल ने यहां रैली को संबोधित किया था.

Last Updated : Jan 4, 2022, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.