ETV Bharat / city

दिल्ली में जारी रहेगी फ्री वाई-फाई सुविधा, लग चुके हैं 10,500 हॉट स्पॉट

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 4:24 PM IST

दिल्ली कैबिनेट ने मंगलवार को राजधानी में फ्री वाई-फाई की सुविधा जारी रखने पर मुहर लगाई. आपको बता दें कि दिल्ली के 10,561 स्थानों पर अभी तक हॉट स्पॉट लग चुके हैं, जिनके जरिए लोगों को फ्री वाई फाई की सुविधा दी जाती है.

arvind kejriwal
arvind kejriwal

नई दिल्ली : राजधानी में फ्री वाई-फाई की सुविधा जारी रहेगी. दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दे दी है. आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिसंबर 2019 इस योजना को लॉन्च किया था. ITO बस स्टॉप से फ्री वाईफाई योजना की शुरुआत हुई थी. तब पूरी दिल्ली में 11 हजार हॉटस्पॉट लगाने लक्ष्य निर्धारित किया था.

दिल्ली सरकार की मानें, तो अभी तक 10,561 स्थानों पर फ्री वाई-फाई के हॉटस्पॉट लगाए जा चुके हैं. इनमें से 2208 हॉटस्पॉट विभिन्न बस स्टॉप हैं, जबकि 8353 हॉट स्पॉट अन्य जगहों पर लगाए गए हैं. सरकार का दावा है कि प्रति 500 मीटर की दूरी पर दिल्ली में लोगों को फ्री वाईफाई की सुविधा मिल रही है. अब 21 लाख से अधिक लोग एक साथ फ्री वाईफाई की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- अपना वेतन फिर बढ़ा गए दिल्ली के विधायक

आपको बता दें कि हर एक हॉट स्पॉट की रेंज 100 मीटर है. यानी जहां कहीं भी हॉट स्पॉट लगा है, उसके 100 मीटर के दायरे में लोग उसके जरिए फ्री वाई फाई का लाभ ले सकते हैं. इस सुविधा के तहत, हर व्यक्ति को हर दिन 1.5 जीबी डाटा के हिसाब से हर महीने 15 जीबी डाटा मुफ्त में दिया जाता है. इसके जरिए औसतन 100 से 200 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है.

नई दिल्ली : राजधानी में फ्री वाई-फाई की सुविधा जारी रहेगी. दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दे दी है. आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिसंबर 2019 इस योजना को लॉन्च किया था. ITO बस स्टॉप से फ्री वाईफाई योजना की शुरुआत हुई थी. तब पूरी दिल्ली में 11 हजार हॉटस्पॉट लगाने लक्ष्य निर्धारित किया था.

दिल्ली सरकार की मानें, तो अभी तक 10,561 स्थानों पर फ्री वाई-फाई के हॉटस्पॉट लगाए जा चुके हैं. इनमें से 2208 हॉटस्पॉट विभिन्न बस स्टॉप हैं, जबकि 8353 हॉट स्पॉट अन्य जगहों पर लगाए गए हैं. सरकार का दावा है कि प्रति 500 मीटर की दूरी पर दिल्ली में लोगों को फ्री वाईफाई की सुविधा मिल रही है. अब 21 लाख से अधिक लोग एक साथ फ्री वाईफाई की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- अपना वेतन फिर बढ़ा गए दिल्ली के विधायक

आपको बता दें कि हर एक हॉट स्पॉट की रेंज 100 मीटर है. यानी जहां कहीं भी हॉट स्पॉट लगा है, उसके 100 मीटर के दायरे में लोग उसके जरिए फ्री वाई फाई का लाभ ले सकते हैं. इस सुविधा के तहत, हर व्यक्ति को हर दिन 1.5 जीबी डाटा के हिसाब से हर महीने 15 जीबी डाटा मुफ्त में दिया जाता है. इसके जरिए औसतन 100 से 200 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.