नई दिल्ली: दिल्ली कैबिनेट ने मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा और शिक्षा विभाग के पूर्ण डिजिटलीकरण को मंजूरी दे दी है. वहीं मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा के तहत नौवीं क्लास के एक हजार मेधावी छात्रों को पांच हजार रुपये की राशि दी जाएगी.
मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा को कैबिनेट से मिली मंजूरी
दिल्ली सरकार कैबिनेट ने मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा के तहत 9वीं क्लास के एक हजार मेधावी छात्रों को पांच हजार रुपये मुख्यमंत्री विज्ञान छात्रवृत्ति के रूप में देने की मंजूरी दी है. वहीं इसको लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार इस योजना के तहत बच्चों में वैज्ञानिक प्रवृत्ति को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि युवा वैज्ञानिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कल नहीं होगा चक्का जाम: राकेश टिकैत
शिक्षा विभाग का होगा पूर्ण डिजिटलीकरण
इसके अलावा दिल्ली कैबिनेट ने शिक्षा विभाग के पूर्ण डिजिटलीकरण की प्रक्रिया को भी मंजूरी दे दी है. इसके तहत सभी कार्यालयों के लिए 1200 कंप्यूटर, बहू कार्यात्मक प्रिंटर और यूपीएस खरीदने के लिए कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. वहीं उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार शिक्षा विभाग को डिजिटल करने के लिए सभी सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि डिजिटलीकरण से सभी का समय बचेगा और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा सकेगा. साथ ही कहा कि डिजिटलीकरण से प्रशासनिक स्तर पर पारदर्शिता और बढ़ेगी.