नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में साप्ताहिक बाजार खोलने की मांग अब तूल पकड़ने जा रही है. साप्ताहिक बाजार के हजारों लोगों के सपोर्ट में भाजपा भी उतर आई है. दिल्ली प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष राजीव बब्बर ने सरकार से तुरंत इस मामले पर विचार करके इन्हें सप्ताहिक बाजार लगाने की मंजूरी देने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में 2700 बाजार लगते हैं, जिसमें करीब 4 लाख लोगों की रोजी-रोटी चलती है. लेकिन इनके साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है..? कई महीने हो गए जब सब कुछ खुल गया, तो Weekly Market को भी खोल देना चाहिए, क्योंकि जब बाजारों के प्रधान इस बात को लेकर तैयार हैं कि वह covid को लेकर बनाई गई गाइडलाइंस का पालन करेंगे और करवाएंगे भी, तो इन्हें भी मौका देना चाहिए.
ये भी पढ़ें-अर्बन नेक्सलाइट हैं केजरीवाल, दिल्ली में फैला रहे अराजकता: राजीव बब्बर
जिस तरह बाजारों में जब COVID-19 का उल्लंघन होता है, तो एसडीएम की टीम तुरन्त जांच करके उसे एक्शन लेकर बंद कर देती है. यदि बाजार में भी इस तरह का स्थिति हो तो इस पर भी एक्शन लिया जा सकता है.लेकिन इनको परमिशन नहीं दी जा रही है. Rajiv Babbar ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि क्या यह लोग डकैती करें ? चोरी करें ? या फिर किस तरीके से अपने और अपने परिवार का जीविकोपार्जन करें ?
ये भी पढ़ें-BJP ने लॉन्च की ई-बुक, कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद करने वालों की देगी जानकारी
ये भी पढ़ें-अशोक नगर: लोगों के घर-घर जाकर राजीव बब्बर ने दिया पीएम का खत