ETV Bharat / city

दिल्ली बीजेपी ने विजिलेंस विभाग को सौंपा ज्ञापन, इस मामले में की निष्पक्ष जांच की मांग - Delhi Assembly

दिल्ली भाजपा के विधायक दल ने बुधवार को सेंट्रल विजिलेंस कमेटी से मुलाकात कर राजधानी दिल्ली में बसों की मेंटेनेंस में दिल्ली सरकार में हुए घोटाले को लेकर ज्ञापन दिया. ज्ञापन में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने 1000 बसों की मेंटेनेंस को लेकर जो 500 करोड़ रुपये की अदायगी की है. उसमें बहुत बड़े स्तर पर घोटाला हुआ है और पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. विजिलेंस कमिश्नर ने बीजेपी के विधायक दल को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है.

विजिलेंस कमिश्नर ने बीजेपी के विधायक दल को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया
विजिलेंस कमिश्नर ने बीजेपी के विधायक दल को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 9:51 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा ने राजधानी दिल्ली में हुए DTC की बसों के मेंटेनेंस के घोटाले को लेकर नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी की अध्यक्षता में विजिलेंस कमिश्नर के साथ मुलाकात की. विधायक दल के नेता ने विजिलेंस विभाग को ज्ञापन भी दिया. ज्ञापन के अंदर DTC बसों की मेंटेनेंस को लेकर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

भाजपा के सभी विधायकों ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की, जिसमें नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि राजधानी में DTC बसों की मेंटेनेंस को लेकर दिल्ली सरकार में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है. DTC की बसें जिनकी उम्र पूरी हो चुकी है, उन बसों की मेंटेनेंस को लेकर 50 लाख रुपये जैसी बड़ी राशि खर्च की जा रही है, जो कि सीधे तौर पर भ्रष्टाचार का मामला है.

विजिलेंस कमिश्नर ने बीजेपी के विधायक दल को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया

बता दें कि दिल्ली सरकार ने 1000 बसों की मेंटेनेंस को लेकर निजी कंपनी को 500 करोड़ की पेमेंट हाल ही में की थी, जिसके बाद से यह पूरा मामला विवादों में है.

रामवीर सिंह बिधूड़ी का स्पष्ट रूप से कहना है कि जब 50 लाख रुपये की राशि में नई बस खरीदी जा सकती है. नॉन AC तो अगले 3 साल की मेंटेनेंस के लिए पुरानी बसों के ऊपर 50 लाख रुपये खर्च करने की क्या जरूरत है. जबकि, यह पुरानी बसें सुरक्षा की दृष्टि से भी खतरनाक हैं.

यह सीधे तौर पर बड़े स्तर का भ्रष्टाचार है. इसके ऊपर जांच होनी चाहिए और दिल्ली भाजपा लगातार इस मामले को उठाती रही है और आगे भी उठाती रहेगी. इसी कड़ी में आज हमने विजिलेंस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है ओर अपनी तरफ से ज्ञापन भी दिया और हमें आश्वासन मिला है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी.

इसे भी पढ़ें: BJP तीर्थ यात्रा पर तालमेल की कमी, पार्षद ने पार्टी से इतर भेजी यात्रा

इसे भी पढ़ें: लैंडफिल साइट्स पर काम के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचारः AAP

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा ने राजधानी दिल्ली में हुए DTC की बसों के मेंटेनेंस के घोटाले को लेकर नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी की अध्यक्षता में विजिलेंस कमिश्नर के साथ मुलाकात की. विधायक दल के नेता ने विजिलेंस विभाग को ज्ञापन भी दिया. ज्ञापन के अंदर DTC बसों की मेंटेनेंस को लेकर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

भाजपा के सभी विधायकों ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की, जिसमें नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि राजधानी में DTC बसों की मेंटेनेंस को लेकर दिल्ली सरकार में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है. DTC की बसें जिनकी उम्र पूरी हो चुकी है, उन बसों की मेंटेनेंस को लेकर 50 लाख रुपये जैसी बड़ी राशि खर्च की जा रही है, जो कि सीधे तौर पर भ्रष्टाचार का मामला है.

विजिलेंस कमिश्नर ने बीजेपी के विधायक दल को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया

बता दें कि दिल्ली सरकार ने 1000 बसों की मेंटेनेंस को लेकर निजी कंपनी को 500 करोड़ की पेमेंट हाल ही में की थी, जिसके बाद से यह पूरा मामला विवादों में है.

रामवीर सिंह बिधूड़ी का स्पष्ट रूप से कहना है कि जब 50 लाख रुपये की राशि में नई बस खरीदी जा सकती है. नॉन AC तो अगले 3 साल की मेंटेनेंस के लिए पुरानी बसों के ऊपर 50 लाख रुपये खर्च करने की क्या जरूरत है. जबकि, यह पुरानी बसें सुरक्षा की दृष्टि से भी खतरनाक हैं.

यह सीधे तौर पर बड़े स्तर का भ्रष्टाचार है. इसके ऊपर जांच होनी चाहिए और दिल्ली भाजपा लगातार इस मामले को उठाती रही है और आगे भी उठाती रहेगी. इसी कड़ी में आज हमने विजिलेंस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है ओर अपनी तरफ से ज्ञापन भी दिया और हमें आश्वासन मिला है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी.

इसे भी पढ़ें: BJP तीर्थ यात्रा पर तालमेल की कमी, पार्षद ने पार्टी से इतर भेजी यात्रा

इसे भी पढ़ें: लैंडफिल साइट्स पर काम के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचारः AAP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.