नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के विरोध में दिल्ली बीजेपी के द्वारा आज दिल्ली में 14 अलग-अलग जगह पर चक्का जाम किया गया. प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अक्षरधाम-सराय काले खां जाने वाला प्रमुख रास्ता NH24 पर चक्का जाम कर अपना विरोध जताया. हालांकि आंदोलन को उग्र होता देख दिल्ली पुलिस ने आदेश गुप्ता को हिरासत में ले लिया और आंदोलन खत्म करा दिया.
NH24 पर चक्का जाम विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि दिल्ली सरकार शराब की बिक्री को लेकर जो नई आबकारी नीति लेकर आई है उस में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है. दिल्ली के युवाओं को नशे में धकेलने के लिए दिल्ली सरकार के द्वारा यह नीति लाई गई है. दिल्ली बीजेपी लगातार इस नीति का विरोध कर रही है, ताकि आने वाली पीढ़ी को शराब के नशे से बचाया जा सके और जब तक इस नीति को वापस नहीं लिया जाएगा.इसी तरह सड़कों पर उतरकर बीजेपी के द्वारा विरोध किया जाता रहेगा.
बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन को उग्र होता देख दिल्ली पुलिस के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल को डिटेन कर NH24 पर चक्का जाम विरोध प्रदर्शन खत्म कराया गया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, NH-24 पर लगा जाम
वहीं दूसरी ओर बीजेपी के द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के कारण राजधानी दिल्ली में आज तड़के सुबह जगह-जगह ट्राफिक जाम की लंबी कतारें देखने को मिली. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी द्वारा किए इस विरोध प्रदर्शन से आम लोग नाराज और परेशान नजर आए. लोगों ने बातचीत में कहा कि बीजेपी का विरोध प्रदर्शन खुल रहे नए ठेको को लेकर करना जायज है, लेकिन इस तरह से लोगों को परेशान करके विरोध प्रदर्शन करने का कोई मतलब नहीं है.
वहीं इसको लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली में बीजेपी वाले नई आबकारी नीति से बौखलाए हुए हैं क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में ₹3500करोड़ की चोरी रोक दी. यह पैसा अब जनता के काम के लिए सरकार को मिल रहा है पहले यह पैसा बीजेपी नेताओं और शराब माफिया की जेब में जाता था.