नई दिल्ली: दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले की घोंडा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी श्रीदत्त शर्मा ने नंद नगरी स्थित एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन-पत्र दाखिल कर दिया.
इस मौके पर श्रीदत्त शर्मा ने कहा कि वह पांच साल जनता के बीच रहे और जनता से जुड़े विकास कार्यों को कराया, आगे भी जो काम जनता बतायगी उसे प्रमुखता से और समय से पूरा कराएंगे.
'फिर से जनता की सेवा कर सकें'
गौरतलब है कि श्रीदत्त शर्मा घोंडा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के एमएलए हैं और इस बार भी जनता से मिले फीडबैक के बाद पार्टी ने श्रीदत्त को ही अपना उम्मीदवार बनाया है. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए आप प्रत्याशी श्रीदत्त शर्मा ने कहा कि वह पिछले पांच साल घोंडा विधानसभा की जनता के बीच रहे और जनता से जुड़े कार्यों को कराया, इसी वजह से पार्टी ने एक बार फिर से उनपर अपना भरोसा जताते हुए घोंडा की जनता की सेवा कर सकें.
वहीं पत्रकारों के सवाल के जवाब में श्रीदत्त शर्मा ने कहा कि यकीनन अरविंद केजरीवाल ने जितने विकास कार्य पूरी दिल्ली में कर दिए हैं, कोई और सरकार नहीं कर सकती है. बिजली पानी का मुद्दा हो या फिर अस्पतालों के हालात या फिर स्कूलों की कंडीशन, हर तरफ हर क्षेत्र में सुधार कार्य कराए गए और जनता की भलाई के लिए, जो कुछ किया उसे और आगे ले जाने का काम किया जाएगा.
'कोई मुद्दा नहीं है,जो जनता बताएगी वही काम कराएंगे'
श्रीदत्त शर्मा ने चुनावों के लिए विधानसभा में प्राथमिकता से कराए जाने वाले कामों से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने वैसे तो क्षेत्र में कोशिश की है कि हर वह जरूरी काम कराया जाए, जिसकी इलाके के लोगों को बेहद सख्त जरूरत है. उन्होंने कहा कि वह इलाके की भलाई और क्षेत्र के विकास के लिए आगे भी काम कराते रहेंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा की जनता जो काम बतायगी उसे प्राथमिकता से कराया जाएगा.
बता दें कि श्रीदत्त शर्मा गत शनिवार को ही अपना नामांकन करने पहुंचे थे. लेकिन समय निकल जाने की वजह से वह अपना नामांकन-पत्र दाखिल नहीं कर सके थे. इस लिए उन्होंने सोमवार को अपने समर्थकों से साथ नामांकन दाखिल किया.