नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण मामले के मद्देनजर 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. दिल्ली में लागू लॉकडाउन के कारण कभी श्रद्धालुओं से गुलजार रहने वाला अक्षरधाम मंदिर परिसर इन दिनों वीरान दिख रहा है.
रास्तों पर की गई है बैरिकेडिंग
आम दिनों में श्रद्धालुओं से गुलजार रहने वाला अक्षरधाम मंदिर परिसर इन दिनों विरान पड़ा हुआ है. मंदिर की तरफ जाने वाले रास्तों पर चारों तरफ से बैरिकेडिंग की गई है और दिल्ली पुलिस के जवान यहां 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं. इसके अलावा पुलिस बैरिकेडिंग पर भी मंदिर के बंद होने की सूचना वाले प्लेट लगाए गए हैं और पूरे मंदिर परिसर की निगरानी रखी जा रही है.
50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु करते थे दर्शन
आपको बता दें कि आम दिनों में 50 से 60 हजार श्रद्धालु रोजाना अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने के लिए आते थे. लेकिन लॉकडाउन घोषित होने के बाद से ही मंदिर बंद है. हालांकि मंदिर की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ के जवानों की तैनाती अभी भी है.