ETV Bharat / city

17 मई की आधी रात से दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल 2 किया जाएगा बंद - दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल 2 किया जाएगा बंद

दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है, जिसकी वजह से अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई है, जिसको देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट अधिकारियों 17 मई से टर्मिनल 2 को अस्थाई रूप से बंद करने का फैसला लिया है.

delhi airport terminal 2 will be closed after mid night of 17 may
टर्मिनल 2
author img

By

Published : May 12, 2021, 1:52 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है, जिसको देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. इसकी वजह से अन्य राज्यों से फ्लाइट्स के जरिए आने वाले यात्रियों की संख्या घट गई है और लोग दिल्ली आने से कतरा रहे हैं.

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, जब यात्रियों की संख्या में लगातार गिरावट आने लगी, तो मीटिंग में तय हुआ कि केवल T3 से ही ऑपरेट किया जा सकता है, तो टर्मिनल 2 को चालू रखने का फिलहाल कोई औचित्य नहीं रह जाता है. आखिरकार लंबी मीटिंग के बाद टर्मिनल 2 को बंद करने का फैसला लिया गया.

ये भी पढ़ें:-IGI एयरपोर्ट: टर्मिनल 2 का हो रहा विस्तार, स्पाइस जेट और इंडिगो टी-3 से भरेंगे उड़ान

17 मई की आधी रात से इस टर्मिनल 2 को अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा और 18 मई से सभी फ्लाइट टर्मिनल 3 से उड़ान भरेंगी. यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी से बचाने के लिए कुछ दिनों तक टर्मिनल टू से टर्मिनल 3 के बीच शटल सर्विस चालू रहेगी, जिससे कोई यात्री गलती से अगर टर्मिनल 2 पर पहुंच गया, तो उसे टर्मिनल 3 तक पहुंचा दिया जाए.

ये भी पढ़ें:-हैंड बैगेज वाले यात्रियों को मिलेगी IGI पर सीधी एंट्री, T-2 पर शुरू हुई सुविधा


सूत्रों के अनुसार, पिछले कई हफ्तों में यात्रियों की संख्या लगभग 30,000 के आसपास रह गई थी. इसके साथ ही फ्लाइट्स का मोमेंट भी साढे़ 300 से 400 के बीच ही रह गया था.

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है, जिसको देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. इसकी वजह से अन्य राज्यों से फ्लाइट्स के जरिए आने वाले यात्रियों की संख्या घट गई है और लोग दिल्ली आने से कतरा रहे हैं.

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, जब यात्रियों की संख्या में लगातार गिरावट आने लगी, तो मीटिंग में तय हुआ कि केवल T3 से ही ऑपरेट किया जा सकता है, तो टर्मिनल 2 को चालू रखने का फिलहाल कोई औचित्य नहीं रह जाता है. आखिरकार लंबी मीटिंग के बाद टर्मिनल 2 को बंद करने का फैसला लिया गया.

ये भी पढ़ें:-IGI एयरपोर्ट: टर्मिनल 2 का हो रहा विस्तार, स्पाइस जेट और इंडिगो टी-3 से भरेंगे उड़ान

17 मई की आधी रात से इस टर्मिनल 2 को अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा और 18 मई से सभी फ्लाइट टर्मिनल 3 से उड़ान भरेंगी. यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी से बचाने के लिए कुछ दिनों तक टर्मिनल टू से टर्मिनल 3 के बीच शटल सर्विस चालू रहेगी, जिससे कोई यात्री गलती से अगर टर्मिनल 2 पर पहुंच गया, तो उसे टर्मिनल 3 तक पहुंचा दिया जाए.

ये भी पढ़ें:-हैंड बैगेज वाले यात्रियों को मिलेगी IGI पर सीधी एंट्री, T-2 पर शुरू हुई सुविधा


सूत्रों के अनुसार, पिछले कई हफ्तों में यात्रियों की संख्या लगभग 30,000 के आसपास रह गई थी. इसके साथ ही फ्लाइट्स का मोमेंट भी साढे़ 300 से 400 के बीच ही रह गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.