नई दिल्ली: दिल्ली के मुंडका बॉर्डर पर सड़क किनारे भारी मात्रा में मलबा फैला होने की वजह से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और दुर्घटनाओं का खतरा भी बना हुआ है.
जल्द से जल्द समस्या पर संज्ञान ले संबंधित विभाग
दरअसल, यहां दिन के समय सबसे ज्यादा धूल-मिट्टी उड़ती है. जिससे आस-पास के लोगों, पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी होती है. आम जनता को हो रही परेशानियों पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को जल्द से जल्द यहां से मलबे की सफाई करवाते हुए सड़क का पुनर्निर्माण करवाया जाना चाहिए.