नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद पिछले दिनों डीटीसी और क्लस्टर बसों में लगाई गई 20 सवारियों की लिमिट को दिल्ली सरकार ने हटा लिया है. कल यानी रविवार से बसों में लोग खाली सीटों की संख्या के हिसाब से यात्रा कर सकेंगे. इसमें यह ध्यान रखा जाएगा कि कोई भी यात्री खड़े होकर सफर न करे.
-
कल से यात्री बसों की सभी सीटों पर बैठ कर यात्रा कर सकते हैं। हालांकि किसी भी यात्री को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। मास्क पहनना अनिवार्य है और कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए मैं सभी यात्री से अपील करता हूँ।
— Kailash Gahlot (@kgahlot) October 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कल से यात्री बसों की सभी सीटों पर बैठ कर यात्रा कर सकते हैं। हालांकि किसी भी यात्री को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। मास्क पहनना अनिवार्य है और कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए मैं सभी यात्री से अपील करता हूँ।
— Kailash Gahlot (@kgahlot) October 31, 2020कल से यात्री बसों की सभी सीटों पर बैठ कर यात्रा कर सकते हैं। हालांकि किसी भी यात्री को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। मास्क पहनना अनिवार्य है और कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए मैं सभी यात्री से अपील करता हूँ।
— Kailash Gahlot (@kgahlot) October 31, 2020
'मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग अनिवार्य'
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि कल से यात्री बसों की सभी सीटों पर बैठकर यात्रा कर सकते हैं. हालांकि किसी भी यात्री को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. मास्क पहनना अनिवार्य है और कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रहने रखने के लिए भी मैं यात्रियों से अपील करता हूं.
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की ओर से जारी किए गए आदेश में यह साफ कहा गया कि बसों में किसी भी तरह से शर्तों के उल्लंघन के लिए सीधे तौर पर ड्राइवर और कंडक्टर जिम्मेदार होंगे. सभी डिपो यह सुनिश्चित करेंगे कि ड्राइवर और कंडक्टर दोनों को इस दिशा में नियमों को बताया जाए.