नई दिल्लीः कोरोना (corona) के घटते मामलों के बीच दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अभी भी एक्टिव है. लोगों की सुरक्षा को लेकर जारी डीडीएमए की गाइडलाइंस (DDMA guidelines) उल्लंघन मामले में 2,452 चालान किया गया.
ये भी पढ़ें-दिल्ली अनलॉक : सात जून से चलेगी मेट्रो, मॉल-बाजार और ऑफिस खुलेंगे
कोरोना से बचाव के लिये डीडीएमए ने गाइडलाइंस (DDMA guidelines) जारी किये हुए हैं. इसका उल्लंघन (violation) करते पाये जाने पर चालान काटा जाता है. इसी जांच क्रम में शुक्रवार देर शाम तक 2,452 लोगों का चालान काटा गया. देर शाम तक जारी हुए पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, मास्क ना पहनने पर 2,061 लोगों का चालान (Challan) काटा गया. वहीं, लॉकडाउन के दौरान 19 अप्रैल से लेकर 4 जून तक मास्क ना पहनने को लेकर 1 लाख एक हजार 82 चालान किए जा चुके हैं.
वहीं, सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर पुलिस ने तीन चालान (violation) किये. वहीं, इस पर अब तक कुल 72 चालान किये जा चुके हैं. सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) के उल्लंघन मामले में 342 लोगों को चालान किया गया. इस मामले में कुल चालान की संख्या 17,354 तक पहुंच गई है. वहीं, लार्ज पब्लिक गैदरिंग मामले में 44 चालान हुए. इसमें अब तक 1 हजार 498 चालान काटे जा चुके हैं.