ETV Bharat / city

प्रोफेशनल्स ने डीडीए को दिए सुझाव, ऐसा होना चाहिए दिल्ली का मास्टर प्लान - दिल्ली में मास्टर प्लान 2041 के संबंध में बैठक

मास्टर प्लान 2041 के लिए डीडीए समाज के तमाम वर्गों के साथ बैठक कर उनसे सुझाव ले रही है. इसी कड़ी में डीडीए की आखिरी बैठक प्रोफेशनल्स के साथ की है. जानिए प्रोफेशनल्स ने डीडीए को क्या सुझाव दिए..

dda organised meeting with professionals of delhi
प्रोफेशनल्स ने डीडीए को दिए सुझाव
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 9:24 PM IST

नई दिल्ली : मास्टर प्लान 2041 तैयार करने को लेकर डीडीए लगातार दिल्ली के तमाम वर्गों एवं एक्सपर्ट के साथ बैठक कर रही है. उनसे सुझाव लिए जा रहे हैं ताकि दिल्ली के लिए एक बेहतर मास्टर प्लान बनाया जा सके. इसी कड़ी में गुरुवार को दिल्ली के प्रोफेशनल लोगों के साथ डीडीए ने बैठक की. इस बैठक में उन्होंने डीडीए को महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं जिन्हें लेकर मास्टर प्लान में काम किया जाएगा.

डीडीए की प्रोफेशनल्स संग बैठक
मास्टर प्लान 2041


डीडीए के अनुसार नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स के साथ मिलकर वह दिल्ली का मास्टर प्लान 2041 बना रहे हैं. इस योजना के तहत कई बैठक समाज के विभिन्न वर्गों के साथ डीडीए कर रही है. विभिन्न आरडब्ल्यूए, एमडब्ल्यूए, युवा, अनाधिकृत कॉलोनी निवासी आदि के साथ डीडीए लगभग एक दर्जन बैठक कर चुकी है. इसका मकसद उनके द्वारा मास्टर प्लान के लिए महत्वपूर्ण सुझाव लेना है ताकि आने वाले मास्टर प्लान में इसे लेकर काम किया जा सके. इसी कड़ी में गुरुवार को दिल्ली के प्रोफेशनल बॉडीज के साथ डीडीए ने बैठक की.



इन संस्थाओं से भाग लेने की थी अपील


डीडीए के अनुसार इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट, इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियर्स इंडिया, इंस्टिट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स इंडिया, इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन डिजाइनर इंडिया, इंडियन सोसाइटी ऑफ लैंडस्केप आर्किटेक्ट और इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन ट्रांसपोर्ट आदि से जुड़े लोगों को उन्होंने बैठक में शामिल होने के लिए कहा था. क्योंकि यह सभी संस्थाएं इंजीनियरिंग और प्लानिंग में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं. इस बैठक में कई संस्थाओं से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया और डीडीए को मास्टर प्लान के लिए सुझाव दिया.


डीडीए के साथ हुई महत्वपूर्ण चर्चा


डीडीए का मानना है कि मास्टर प्लान को तैयार करने एवं उसे लागू करने में इन संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है. इनके साथ कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर डीडीए ने चर्चा की. इनसे मास्टर प्लान की योजना, डिजाइन और मैनेजमेंट को लेकर डीडीए ने सुझाव मांगे. डीडीए का कहना है कि आगे जो लोग मास्टर प्लान के लिए सुझाव देना चाहते हैं, वह ऑनलाइन वेबसाइट पर दे सकते हैं.

नई दिल्ली : मास्टर प्लान 2041 तैयार करने को लेकर डीडीए लगातार दिल्ली के तमाम वर्गों एवं एक्सपर्ट के साथ बैठक कर रही है. उनसे सुझाव लिए जा रहे हैं ताकि दिल्ली के लिए एक बेहतर मास्टर प्लान बनाया जा सके. इसी कड़ी में गुरुवार को दिल्ली के प्रोफेशनल लोगों के साथ डीडीए ने बैठक की. इस बैठक में उन्होंने डीडीए को महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं जिन्हें लेकर मास्टर प्लान में काम किया जाएगा.

डीडीए की प्रोफेशनल्स संग बैठक
मास्टर प्लान 2041


डीडीए के अनुसार नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स के साथ मिलकर वह दिल्ली का मास्टर प्लान 2041 बना रहे हैं. इस योजना के तहत कई बैठक समाज के विभिन्न वर्गों के साथ डीडीए कर रही है. विभिन्न आरडब्ल्यूए, एमडब्ल्यूए, युवा, अनाधिकृत कॉलोनी निवासी आदि के साथ डीडीए लगभग एक दर्जन बैठक कर चुकी है. इसका मकसद उनके द्वारा मास्टर प्लान के लिए महत्वपूर्ण सुझाव लेना है ताकि आने वाले मास्टर प्लान में इसे लेकर काम किया जा सके. इसी कड़ी में गुरुवार को दिल्ली के प्रोफेशनल बॉडीज के साथ डीडीए ने बैठक की.



इन संस्थाओं से भाग लेने की थी अपील


डीडीए के अनुसार इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट, इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियर्स इंडिया, इंस्टिट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स इंडिया, इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन डिजाइनर इंडिया, इंडियन सोसाइटी ऑफ लैंडस्केप आर्किटेक्ट और इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन ट्रांसपोर्ट आदि से जुड़े लोगों को उन्होंने बैठक में शामिल होने के लिए कहा था. क्योंकि यह सभी संस्थाएं इंजीनियरिंग और प्लानिंग में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं. इस बैठक में कई संस्थाओं से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया और डीडीए को मास्टर प्लान के लिए सुझाव दिया.


डीडीए के साथ हुई महत्वपूर्ण चर्चा


डीडीए का मानना है कि मास्टर प्लान को तैयार करने एवं उसे लागू करने में इन संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है. इनके साथ कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर डीडीए ने चर्चा की. इनसे मास्टर प्लान की योजना, डिजाइन और मैनेजमेंट को लेकर डीडीए ने सुझाव मांगे. डीडीए का कहना है कि आगे जो लोग मास्टर प्लान के लिए सुझाव देना चाहते हैं, वह ऑनलाइन वेबसाइट पर दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.