नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का मास्टर प्लान 2021 जल्द खत्म होने वाला है. और अगले मास्टर प्लान को बनाने का काम तेजी से डीडीए कर रहा है. गुरुवार को मास्टर प्लान तैयार करने को लेकर चल रहे काम की उपराज्यपाल अनिल बैजल ने समीक्षा की.
बैजल ने डीडीए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह दिल्लीवासियों की सुविधाओं एवं हरियाली को ध्यान में रखते हुए इसे समय पर तैयार करें.
मास्टर प्लान 2021 के अनुसार चल रही है तैयारी
जानकारी के अनुसार दिल्ली के मास्टर प्लान 2041 को लेकर डीडीए तेजी से काम कर रहा है. अभी दिल्ली मास्टर प्लान 2021 के अनुसार चल रही है. तैयार किया जा रहा नया मास्टर प्लान 2041 तक के लिए होगा और इसे जल्द से जल्द तैयार करने के लिए डीडीए विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम कर रहा है.
इसके साथ ही इसमें जनता की राय भी ली जाएगी ताकि लोगों को इस मास्टर प्लान से सहूलियत मिले.
उपराज्यपाल ने की समीक्षा बैठक
गुरुवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राज निवास स्थित अपने दफ्तर में डीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में उन्होंने मास्टर प्लान 2041 को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की.
इस दौरान उन्होंने डीडीए को निर्देश दिए कि वह तैयार किए जा रहे मास्टर प्लान को समय पर पूरा करें और इसके लिए जिस प्रकार की मदद चाहिए वह उन्हें मुहैया कराई जाएगी.
आम लोगों के लिए हो मास्टर प्लान 2041
उपराज्यपाल ने इस बैठक में कहा कि यह मास्टर प्लान आम लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाया जाना चाहिए. इससे दिल्लीवासियों को फायदा और उन्हें बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मिले. खासतौर से इसमें लोगों के लिए सुविधाएं एवं हरियाली का डीडीए को ध्यान रखना चाहिए.
इसके साथ ही पैदल चलने वाले लोगों एवं साईकल ट्रैक को लेकर भी काम करना है.