नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका में महिलाओं के साथ छेड़खानी मामले में आरोपी सब इंस्पेक्टर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है, इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की तरफ से जानकारी दी गई है कि जिन महिलाओं ने शिकायत की है, उसमें से एक महिला ने हेल्पलाइन नंबर 181 पर आयोग को भी शिकायत की थी. जिसके बाद हमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में एफआइआर सुनिश्चित करवाई.
दिल्ली महिला आयोग ने जानकारी दी है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है, इसके साथ ही जो आरोपी है, उसे भी उसकी नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है, इस मामले में कई महिलाओं ने जानकारी दी थी, जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ.
बता दें कि मामला संज्ञान में तब आया, जब एक महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया और फिर यह मामले पर कार्रवाई की गई. इसको लेकर दिल्ली महिला आयोग की तरफ से कहा गया, कि यह बेहद शर्मनाक और गंभीर मामला है. क्योंकि यदि जो लोग हमारी सुरक्षा में तैनात हैं. वही इस तरीके की घटनाओं को अंजाम देंगे तो, महिलाएं कहां सुरक्षित होंगी.