नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा मुस्लिम महिलाओं को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी और उनके नंबर सार्वजनिक किए जाने को लेकर दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने दिल्ली पुलिस के साइबर सेल को समन जारी किया है और इस मामले को लेकर जानकारी मांगी है.
आयोग का कहना है कि आरोपियों द्वारा मुस्लिम महिलाओं के बलात्कार की धमकी दी गई, जिसके लिए आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा था और मामले में उचित कार्रवाई करने को कहा था. जिसके जवाब में दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया कि उनके पास ऐसी कोई भी शिकायत नहीं मिली है, जबकि आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस को 250 से भी ज्यादा शिकायतें भेजी गई थी.
दिल्ली पुलिस की ओर से मुस्लिम महिलाओं को लेकर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी और उनके नंबर सार्वजनिक किए जाने को लेकर भेजे गए नोटिस का दिल्ली पुलिस की ओर से जो जवाब आया, उसको लेकर आयोग का कहना है कि यह बेहद ही गलत बात है. दिल्ली पुलिस की ओर से जो जवाब आया है वह बहुत निराशाजनक है, जिसको लेकर अब दिल्ली पुलिस को समन जारी किया गया है.
दिल्ली महिला आयोग में इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली पुलिस से 18 अगस्त तक बंद लिफाफे में जवाब दाखिल करने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें-हौज खास में नॉर्थ-ईस्ट गर्ल्स के साथ छेड़छाड़, महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस
ये भी पढ़ें-पति ने पत्नी को पिलाया तेजाब, DCW अध्यक्ष ने कहा- कड़ी कार्रवाई करें CM