नई दिल्ली: हज यात्रा 2020 के लिए आवेदन करने की तारीख करीब 25 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. अगर आप भी हज यात्रा पर जाना चाहते हैं तो 5 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. दिल्ली राज्य हज कमेटी ने ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सेंटर भी खोला है.
दिल्ली से अब तक 4500 आवेदन प्राप्त हुए
दिल्ली राज्य हज कमेटी के एग्जिक्यूटिव ऑफिसर डॉक्टर अशफाक अहमद आरफी ने बताया कि दिल्ली से अब तक 4500 आवेदन प्राप्त हुए हैं. हज आवेदन की अंतिम तारीख अब 5 दिसंबर है, जिसमें अब विस्तार की कोई गुंजाइश नहीं है.
पिछले साल के मुकाबले कम आवेदन
डॉक्टर अशफाक अहमद आरफी ने बताया कि इस बार पिछले साल के मुकाबले कम आवेदन आए हैं. पिछले साल के मुकाबले आवेदन कम होने का कारण ये है कि सरकार ने 4 बार आवेदन करने की नीति अब खत्म कर दी है, जिसमें ये होता था कि जो 4 या 5 बार आवेदन कर लेता था उसे बिना ड्रॉ के हज यात्रा पर जाने का मौका मिलता था, लेकिन अब नीति खत्म कर दी गई है इसलिए कम आवेदन आए. बढ़ती महंगाई भी इसका एक कारण और भी है. आरफी ने ये भी कहा कि 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को इस बार भी बगैर ड्रॉ के हज यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा.