नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के महापौर, उप-महापौर और स्थायी समिति के 3 सदस्यों के नामांकन दाखिल करने की तिथि बढ़ाकर 31 मई 2021 कर दी गई है.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम केे प्रवक्ता राकेश गुप्ता नेेे बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के प्रकोप के कारण दिल्ली सरकार द्वारा लगाये गये लॉकडाउन के मद्देनजर पूर्वी दिल्ली के महापौर, उप-महापौर एवं स्थायी समिति के 3 सदस्यों के नामांकन की अंतिम तिथि 31 मई 2021 कर दी गई. पहले नामांकन की अंतिम तिथि 18 मई 2021 तय थी.
वहीं महापौर उप-महापौर एवं स्थायी समिति के 3 सदस्यों का निर्वाचन 08 जून 2021 को होने वाली साधारण सभा में किया जाएगा.