नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के चलते रामलीला हो या दुर्गा पूजा कोरोना को लेकर सभी के लिए सख्त दिशा-निर्देश तय किए गए हैं. जिसके बाद रामलीला, दुर्गा पूजा और रावण दहन का जश्न फीका पड़ गया है. लेकिन इस बीच जनकपुरी के क्लब में बीती रात डांडिया नाइट का आयोजन किया गया. जिसमें खुलकर कोविड गाइड लाइंस का उल्लंघन हुआ.
राजधानी में एक तरफ जहां कोरोना को देखते हुए रामलीला और रावण दहन के लिए सख्त दिशा-निर्देश तय किए गए है. वहीं दूसरी तरफ जनकपुरी स्थित जनकपुरी क्लब में बीती रात डांडिया नाइट का आयोजन किया गया, जहां खुलेआम कोविड-नियमो की धज्जियां उड़ाई गई. यहां बड़ी संख्या में लोग डांडिया खेलते नजर आए. जिसका एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में डांडिया खेलती महिलाओं में से अधिकतर ने मास्क का इस्तेमाल नहीं किया है. जबकि भीड़ भी काफी ज्यादा दिख रही है और नियमों की भी खुलेआम अनदेखी की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, जिस संस्था ने इस डांडिया का आयोजन किया था, उसकी तरफ से डांडिया में शामिल होने के लिए पास की बजाय फ्री एंट्री के लिए आमंत्रित किया गया था. इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि इस संस्था को इस कार्यक्रम के लिए अनुमति दी गई थी या नहीं, इस बारे में पुलिस अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं. इस संबंध में जब क्लब के प्रबंधक सतबीर से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि कोई विशेष कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया था. साथ ही उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि वह उस रात अपने क्लब में थे.
यह भी पढ़ें - कोरोना के चलते नहीं होगा घंटाघर रामलीला का आयोजन
सबसे हैरानी की बात तो यह है कि कार्यक्रम को नियमों को ताक पर रखकर आयोजित किया गया. पुलिस या जिला प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी. लेकिन बड़ा सवाल यह है जहां सख्ती के कारण पश्चिम दिल्ली में रामलीला का आयोजन नहीं किया गया, वहीं दूसरी तरफ डांडिया नाइट में इस तरह से कोविड दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है.