नई दिल्ली: राजधानी में लगातार बढ़ते रहे कोरोना संक्रमण से दिल्ली पुलिसकर्मी भी काफी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं. इसी क्रम में द्वारका स्थित डाबड़ी थाने के एसएचओ भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. जिसके बाद पूरे डाबड़ी थाना परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है.
होम आइसोलेशन हैं एसएचओ
डाबड़ी एसएचओ हेमंत कुमार ने कोरोना वायरस से चल रही है इस जंग में अपना बहुत योगदान दिया है, लेकिन दुर्भाग्यवश वह इस वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें होम आइसोलेशन के लिए भेज दिया गया है. वहीं उनके कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलने पर डाबड़ी थाने के कोने-कोने को सेनेटाइज कराया जा रहा है. ताकि थाने परिसर में वायरस होने की संभावना खत्म हो सकें और पूरा थाना डिसइनफेक्टेड हो सकें.
पूरे थाने परिसर को किया सैनिटाइज
बता दें कि पूरे थाने में सफाई कर्मी थाना परिसर के कॉन्फ्रेंस रूम, एसएचओ ऑफिस, वेटिंग हॉल, लॉकअप सभी जगहों पर सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं. साथ ही एसएचओ कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद थाने के सभी स्टाफ की भी जांच कराई जा रही है. ताकि समय रहते संक्रमण का पता चल सकें और उसका उपचार किया जा सकें.