नई दिल्ली: शाहदरा जिला के आनंद विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत कड़कड़डूमा के पार्क प्लाजा होटल के पास हुई 18 साल के लड़के की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस का कहना है कि मृतक लड़का अपने साथी के साथ चोरी के फिराक में था. सुरक्षा गार्ड ने गोली चला दी जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी गार्ड के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि रविवार रात तकरीबन 8:30 बजे हेडगेवार अस्पताल से एक युवक को अस्पताल लाए जाने की सूचना मिली, जिसकी मौत हो चुकी है. इसके साथ ही कड़कड़डूमा के सीबीडी ग्राउंड स्थित पार्क प्लाजा के पास से भी किसी लड़की की हत्या की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही दोनों जगह पुलिस पहुंची तो पता चला कि अस्पताल में मौजूद मृतक लड़के का शव कड़कड़डूमा पार्क प्लाजा के पास से लाया गया है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए शाहदरा जिला पुलिस के आला अधिकारी ने भी मौके का मुआयना किया. क्राइम टीम से मौके कि जांच कराई गई. मृतक की पहचान न्यू संजय अमर कॉलोनी निवासी आसिष के तौर पर हुई है.
दो कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार
वहीं, राजधानी के यमुना पार इलाके की अलग-अलग थाना पुलिस की टीम ने दो कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. पूर्वी दिल्ली पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस की टीम ने लूटपाट में शामिल एक फरार बदमाश हो चाकू के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि, उत्तर पूर्वी दिल्ली की गोकलपुरी थाना पुलिस की एक टीम ने एक शातिर स्नैचर को पकड़ा है.
डीसीपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि गोकलपुरी फ्लावर के पास पुलिसकर्मियों ने दो संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया लेकिन पुलिसकर्मी को देखकर बाइक सवार बाइक छोड़कर भागने लगे पुलिसकर्मियों ने बाइक पर पीछे बैठे युवक को दबोच लिया. युवक के पास से मौजूद बैग की तलाशी ली गई तो उसमें सात साथ मोबाइल और एक चाकू बरामद हुआ. दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
नौ साल से फरार फगौड़ा गिरफ्तार
हत्या के मामले में नौ साल से फरार चल रहे एक शख्स को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान शेखर के रूप में की गई है. उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वर्ष 2013 में हुई हत्या के मामले में अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था. वहीं दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था.
डीसीपी अमित गोयल के अनुसार 16 नवंबर 2013 को रणहौला थाना इलाके में हत्या की एक वारदात को अंजाम दिया गया था. इसमें रॉकी नामक शख्स ने यह बयान दर्ज कराया था कि विकासनगर के सोम बाजार रोड स्थित उसके घर में 4 लोग आए थे. 15 नवंबर की रात उन्होंने पहली मंजिल पर जाकर उसके पिता की हत्या कर दी. इस हत्याकांड में पुलिस टीम ने सोनू चौधरी उर्फ साहिल, सोनू, राजेश और जितेंद्र को गिरफ्तार किया था.
पूछताछ में पता चला कि इस वारदात में तीन अन्य लोग सौरव, मुकेश और शेखर भी शामिल थे. सौरव और मुकेश को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन शेखर इस मामले में फरार चल रहा था. जनवरी 2015 में अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. ईस्टर्न रेंज क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सतीश राणा की देखरेख में पुलिस टीम फरार चल रहे बदमाशों को लेकर काम कर रही थी. हाल ही में हवलदार विनोद को सूचना मिली कि हत्या में शामिल शेखर दिल्ली आ रहा है. इस टीम ने शेखर को आनंद विहार बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढे़ं: मैनेजर की सूझबूझ से करोड़ों की लूट हुई नाकाम, पकड़े गए चार लुटेरे
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप